दिवा ।आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रशासन और गैर सरकारी संस्थाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। चारों तरफ आजादी के अमृत महोत्सव की धूम दिखी। दिवा के ओम साई गणेश सोसायटी में ध्वजारोहण किया। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी के मन को मोह लिया।इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष भरत दुबे,शिक्षिका अरुणिमा सिंह , ज्योति दुबे आदि सोसायटी के सदस्य और बच्चे उपस्थित थे। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भारत और स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया। गीला और सूखा कचरा का अलग-अलग निपटारा करने के लिए बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति दी।
Advertisement
Advertisement