Joindia
इवेंटखेलठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईराजनीतिरोचकसिटी

एयर इंडिया विमान का ईंधन हुआ समाप्त,ढाई घंटे तक यात्रिय हुए परेशान

IMG 20220910 WA0035

 

मुंबई ।मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान का ईंधन समाप्त होने के कारण लगभग तीन घंटे तक विमान में बिठाए रखे जाने का मामला सामने आया है।यात्रियों के हंगामे के बाद चार बजे की फ्लाइट 5.40 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरी।इस मामले में यात्रियों ने लगभग तीन घंटे हुए देरी के लिए मुआवजे की मांग की है ।

बतादे कि एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय विमान 687 मुंबई टर्मिनल 2 से दिल्ली के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को बोर्डिंग करने बाद शाम 4 बजे प्रस्थान करने वाली थी लेकिन सभी यात्रियों को दोपहर 3:30 बजे से विमान में बिठाकर शाम 5:10 को कैप्टन द्वारा सूचना दी जाती है कि विमान का ईंधन खत्म हो गया है जिसके कारण विमान शाम 5:40 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा। आखिरकार लगभग 2 घण्टे तक विमान में बैठे हुए सभी यात्रियों का गुस्सा फूटा और फिर यात्रियों ने विमान के अंदर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। यात्रियों के नारेबाजी करते ही विमान के क्रू मेंबर मौके पर लोगों को शांत कराने का प्रयास करते रहे । विमान के भीतर नारेबाजी देखते हुए, थोड़ी देर बाद जब विमान के क्रू मेम्बर सुपरवाइजर ने लोगों से देरी के लिए माफ़ी मांगते हुए यात्रियों को अपने अपने सीट पर बैठने की अनुरोध किया तब यात्रियों ने एयर इंडिया समूह से विमान लेट होने के लिए अपने अपने मुवावजे की मांग भी की। फिलहाल इस घटना के बाद विमान को शाम ठीक 5:45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर दिया गया।इस संदर्भ में मुंबई एयरपोर्ट की प्रवक्ता को संपर्क कर प्रतिक्रिया लेनी की कोशिश की गई ।लेकिन कोई जवाब नही मिला ।

Advertisement

Related posts

आलोचनाओं के बाद जागे पीएम मोदी!, कश्मीर मामले पर बुलाई बैठक; कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया

Deepak dubey

Elphinstone Bridge closed Mumbai: आज रात से बंद होगा एल्फिंस्टन ब्रिज, मुंबई ट्रैफिक में बड़े बदलाव की तैयारी

Deepak dubey

ठाणे की मतदाता सूची से 8.18 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए bujh

Deepak dubey

Leave a Comment