Joindia
इवेंटकल्याणखेलठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियामीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

अमृत महोत्सव ऑफ फ्रीडम रन’ के लिए कई मार्गों में परिवर्तन

WhatsApp Image 2022 05 30 at 17.14.201

 

मुंबई | आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर मुंबई कई तैयारियां की गई है | इसके साथ ही ‘अमृत महोत्सव ऑफ फ्रीडम रन’ का आयोजन किये जाने के कारण शहर के कई मार्गो को बंद करने के साथ ही डायवर्ट भी किया गया है |इस सन्दर्भ में ट्रैफिक विभाग के तरफ से बताया गया है मरीन ड्राइव रोड के उत्तर की ओर जाने वाला मार्ग रविवार को सुबह छह बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा |इस दौरान सर दोराब टाटा रोड (मुरली देवड़ा चौक से एनसीपीए गेट नंबर 3 तक) के उत्तर की ओर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा वहीं एनएस रोड, जो वर्तमान में दक्षिण और उत्तर की ओर यातायात के लिए खुला है| वह एनसीपीए से बैंडस्टैंड तक बंद रहेगा | इसके साथ ही एयर इंडिया से मंत्रालय जंक्शन तक दक्षिण और उत्तर की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी| फ्री प्रेस रोड, बैरिस्टर रजनी पटेल रोड, जमनालाल बजाज रोड, वन-वे विनय के शाह रोड और एनसीपीए गेट नंबर 3 का एक रास्ता भी बंद रहेगा | मुंबई ट्रैफिक के तरफ से बताया गया है कि मुरली देवड़ा चौक से बैंडस्टैंड जंक्शन के बीच एनएस रोड पर चलने वाले वाहन दक्षिण की ओर एनएस रोड पर दाएं मुड़ सकते हैं और बैंडस्टैंड जंक्शन की ओर बढ़ सकते हैं | वहीं श्यामल दास जंक्शन से वाहन प्रिंसेस स्ट्रीट ब्रिज मेघदूत बिल्डिंग से अणुव्रत चौक जंक्शन तक बाएं मुड़ सकते हैं और फिर जी रोड ले सकते हैं और बीडी सोमानी चौक की ओर जा सकते हैं|

Advertisement
Advertisement

Related posts

Maharashtra band update : फिलहाल राज्य में ‘बंद’ नहीं! लेकिन होगा आंदोलन, हाईकोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष ने बदला फैसला, उद्धव ठाकरे शिवसेना भवन के बाहर आंदोलन पर बैठेंगे

Deepak dubey

Ganpati bappa arrival: बड़े-बड़े गणपती बप्पा का आगमन,श्रद्धा और उमंग के बीच भव्य शोभा

Deepak dubey

एनएसई फोन टैपिंग: ईडी ने पूर्व आयुक्त संजय पांडेय को किया गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment