Joindia
मुंबईराजनीति

shiv sena dhanush baan symbol dispute: सुप्रीम कोर्ट में अगस्त में तय होगी शिवसेना के ‘धनुष्य-बाण’ चुनाव चिन्ह की अंतिम लड़ाई, ठाकरे गुट ने लगाई निषेध की गुहार

423870 eknath shinde and shiv sena symbol and uddhav thackarey

जो इंडिया / नई दिल्ली।

Advertisement
शिवसेना का ‘धनुष्य-बाण’ चुनाव चिन्ह किसके पास रहेगा, इस पर अब देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में अगस्त महीने में सुनवाई होगी। सोमवार को न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट की अंतरिम अर्जी पर सुनवाई करते हुए मुख्य याचिका के साथ ही इसे अगस्त में निपटाने का संकेत दिया।

गौरतलब है कि फरवरी 2023 में चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना करार देते हुए उसे पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह दोनों सौंप दिए थे। इस फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। ठाकरे गुट की दलील है कि चुनाव आयोग का यह फैसला असंवैधानिक और विधायिका में अवैध तरीके से की गई गिनती के आधार पर लिया गया।

ठाकरे गुट की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अदालत से निवेदन किया कि जब तक मुख्य याचिका पर अंतिम फैसला नहीं होता, तब तक चुनाव आयोग को शिंदे गुट को ‘धनुष्य-बाण’ चिन्ह देने से रोका जाए।

कोर्ट ने फिलहाल इस पर कोई अंतरिम राहत देने से इनकार किया लेकिन यह जरूर कहा कि अगस्त में इस मामले की विस्तृत सुनवाई करके दोनों गुटों की दलीलें सुन ली जाएंगी और मामले का निपटारा प्राथमिकता से किया जाएगा। साथ ही अदालत ने दोनों पक्षों से कहा कि अब इस मामले में नई याचिकाएं दाखिल न की जाएं।

ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी अपील की कि महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले इस विवाद को निपटा दिया जाए ताकि चुनावों में कोई असमंजस न हो।

अब दोनों गुटों की नजरें सुप्रीम कोर्ट की अगस्त में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां इस बात का फैसला होगा कि असली शिवसेना और उसके ‘धनुष्य-बाण’ पर किसका हक है।

Advertisement

Related posts

फर्जी फूड इंस्पेक्टर को मुंबई पुलिस ने धर दबोचा , सावधानी बरतें और बिना पहचान पत्र अधिकारियों को प्रवेश ना दें व्यापारी : शंकर ठक्कर

Deepak dubey

valentine’s day CRIME: वेलेंटाइन’डे पर प्रेमिका की हत्या , शव को छुपाया बेड के अंदर

Deepak dubey

One Nation, One Election Bill: 32 दलों का समर्थन, 15 दलों का विरोध, YSR कांग्रेस, TDP, JDU, JDS और मायावती ने किया समर्थन; कांग्रेस समेत कई दलों ने जताया विरोध

Deepak dubey

Leave a Comment