Joindia
नवीमुंबईमुंबईसिटीहेल्थ शिक्षा

Red Ambulance fraud case: 100 मीटर की दूरी के लिए मरीज से वसूले 4000 रुपये! Red एंबुलेंस पर आर्थिक फसवणूक का आरोप

IMG 20250619 WA0018

जो इंडिया / नवी मुंबई। वाशी स्थित एक युवक ने “Red Ambulance” नामक निजी रुग्णवाहिका सेवा (Private ambulance service

Advertisement
) पर आर्थिक फसवणूक का गंभीर आरोप लगाया है। हिमांशु अनंत पाटील (Himanshu Anant Patil) नामक नागरिक ने वाशी पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया कि दिनांक 8 जून 2025 की शाम को एक कोविड मरीज को फोर्टिस हॉस्पिटल (Fortis Hospital) से नजदीकी नमुपा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, जिसकी दूरी लगभग 100 मीटर है।

शिकायत के अनुसार, इतनी छोटी दूरी के लिए भी रुग्णवाहिका सेवा ने ₹4000 रुपये की मांग की और मरीज को एंबुलेंस के बजाय स्ट्रेचर के माध्यम से ले जाया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, रुग्णवाहिका सेवा ने मरीज के परिवहन में एंबुलेंस का उपयोग ही नहीं किया, फिर भी पूरी राशि वसूल की गई।

हिमांशु पाटील के पास इस पूरी घटना का वीडियो फुटेज भी मौजूद है, जिसे उन्होंने पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपा है। उनका कहना है कि यह घटना आर्थिक शोषण का स्पष्ट उदाहरण है और ऐसी फर्जीवाड़ा करने वाली सेवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, वाशी पुलिस द्वारा जांच शुरू किए जाने की उम्मीद है।

Advertisement

Related posts

फिल्म सिटी के अंदर मृत मिला तेंदुआ

Deepak dubey

Onion price boomed before Diwali:दिवाली से पहले प्याज ने भरी उछाल, खुदरा मे 80 से 90 रुपए किलो पहुंचा प्याज

Deepak dubey

पंढरपुरची वारी’ फोटो प्रदर्शनी में दिखी महाराष्ट्र की संस्कृति 

Deepak dubey

Leave a Comment