Joindia
इवेंटफिल्मी दुनियामुंबईसिटी

Neena Gupta Trolled for Outfit: नीना गुप्ता के 66वें जन्मदिन पर फैशन का बोल्ड अंदाज़ बना बहस का मुद्दा, सोशल मीडिया पर तारीफें भी मिलीं और तगड़ी आलोचना भी

4407 neena
20250605042657 Neena Gupta dazzles in golden and whiote dress
Neena Gupta 66th Birthday Celebration,

जो इंडिया / मुंबई:

Advertisement
 बॉलीवुड (Bollywood) की दिग्गज और हमेशा से ट्रेंड तोड़ने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता (Actress Neena Gupta) अपने 66वें जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बनी है उनका बोल्ड और ग्लैमरस लुक, जो उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन और फिल्म “मेट्रो इन दिनों” की प्रेस मीट के दौरान पहना था। नीना गुप्ता ने इस मौके पर सफेद रंग का स्टाइलिश कफ्तान और ट्रेंडी ‘बिस्किट ब्रा’ पहना, जो उनकी बेटी और जानी-मानी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के फैशन लेबल का था।

सोशल मीडिया पर बंट गए फैंस — कुछ ने सराहा आत्मविश्वास, तो कुछ ने कहा “उम्र का ख्याल रखो”

इस लुक के चलते नीना गुप्ता को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। कुछ यूज़र्स ने उनकी ड्रेसिंग चॉइस की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और आत्मविश्वास ही असली सुंदरता है। वहीं, कई ट्रोलर्स ने उन्हें ‘उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने’ की सलाह दी और यह भी कहा कि “अब इस उम्र में ऐसे कपड़े शोभा नहीं देते।”

एक यूज़र ने लिखा, “बॉलीवुड में रेखा जी जैसी गरिमा वाली कोई नहीं। नीना गुप्ता को उनसे कुछ सीखना चाहिए।”
वहीं एक अन्य यूज़र ने समर्थन करते हुए कहा, “हर महिला को वो पहनने का हक है जो उसे पसंद है। आत्मविश्वास की कोई उम्र नहीं होती।”

प्रेस मीट में बनीं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

“मेट्रो इन दिनों” की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीना गुप्ता अपने सह-कलाकारों — आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और निर्देशक अनुराग बसु — के साथ मौजूद थीं। हालांकि पूरी प्रेस मीट में कैमरों की नजर सिर्फ नीना पर थी। उनका आत्मविश्वास, मुस्कान और बिंदास अंदाज़ सभी का ध्यान खींचता रहा।

फैशन की सीमाएं या व्यक्तिगत स्वतंत्रता?

नीना गुप्ता का यह फैशन स्टेटमेंट एक बार फिर समाज में चल रही उस बहस को सामने लाता है जिसमें महिलाओं के पहनावे और उम्र को लेकर मानक तय किए जाते हैं। क्या किसी महिला को सिर्फ उसकी उम्र के आधार पर सीमित किया जाना चाहिए? या उसे भी यह अधिकार होना चाहिए कि वह अपनी पसंद से जी सके — चाहे वह 26 की हो या 66 की?

नीना का अब तक का नजरिया

गौरतलब है कि नीना गुप्ता हमेशा से ही सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ती आई हैं। उन्होंने एकल मातृत्व, करियर में संघर्ष, और अपने बोल्ड विचारों से लाखों महिलाओं को प्रेरित किया है। फैशन हो या जीवनशैली — नीना गुप्ता हर कदम पर ‘अपने जैसे’ बनने की मिसाल हैं।

Advertisement

Related posts

Heat weather: जानिए लू और हीटवेव में फर्क, मई में चढ़ेगा पारा, पिछले कई वर्षों का टूटेगा रिकार्ड

dinu

DRDO’s best scientist trapped in the honey trap of Pakistani agent: पाकिस्तानी एजेंट के हनी ट्रैप में फंसा डीआरडीओ का बेहतरीन वैज्ञानिक, अंबाला की इंजीनियरिंग छात्र बताकर की दोस्ती, रिसर्च के नाम पर हांसिल की ख़ुफ़िया जानकारी

Deepak dubey

Students without Aadhar Card: राज्य में आधार बिना दस लाख छात्र, चार लाख के आधार कार्ड हैं अवैध, साढ़े पांच लाख छात्रों के कार्डों में मिली हैं त्रुटियां

Deepak dubey

Leave a Comment