Joindia
क्राइमनवीमुंबईसिटी

Woman harassed in public park Navi Mumbai: नवी मुंबई मनपा गार्डन की सुरक्षा पर उठे सवाल कोपरखैरणे गार्डन में महिला के सामने की अश्लील हरकत; समाजसेविका की सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार

IMG 20250425 WA0032

जो इंडिया / नवी मुंबई:

Advertisement
नवी मुंबई महानगरपालिका (Navi Mumbai Municipal Corporation) के अंतर्गत आने वाले कोपरखैरणे सेक्टर 11 स्थित हाजी फकीर मोहम्मद पटेल गार्डन में सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आई एक महिला के साथ एक युवक द्वारा की गई अश्लील हरकत के बाद गार्डन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

समाजसेविका मधु रविशंकर ने कोपरखैरणे पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से गार्डन में महिलाओं के साथ असभ्य व्यवहार करने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के बारे में शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की सत्यता जानने के लिए वे स्वयं 24 अप्रैल की सुबह गार्डन में गईं।

सुबह करीब 10:31 बजे उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति पायदान के पास खड़ा होकर अपने गुप्तांग को हाथ में लेकर उन्हें देखकर अश्लील इशारे कर रहा था। उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया।

आरोपी की पहचान सनी पंचू यादव (उम्र 30), पेशा – प्राइवेट नौकरी, निवासी – कोपरीगांव, वाशी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354A (महिला से अश्लील हरकत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना के बाद क्षेत्र की महिलाओं में भय का माहौल बन गया है और नागरिकों ने मनपा से मांग की है कि सभी सार्वजनिक गार्डनों में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड और पुलिस गश्त जैसी व्यवस्थाएं तुरंत लागू की जाएं।

Advertisement

Related posts

दोषियों पर कठोर कार्रवाई कर नवी मुंबई के सभी चर्च के अंतर्गत आनेवाले छात्रावासों की जांच की जाए !

Deepak dubey

आतंक के लिए दाऊद ने पाकिस्तान से हवाला के जरिए भेजे थे 25 लाख रुपए

Deepak dubey

ड्राइवर के साथ पत्नी का अवैध संबंध ,बिल्डर पति की कराई हत्या

Deepak dubey

Leave a Comment