Joindia
Uncategorizedबिजनेसमुंबईसिटी

Children bank account age limit India: “RBI का बड़ा फैसला: अब 10 साल के बच्चे भी चला सकेंगे अपना बैंक खाता”

Untitled 1 copy 29

जो इंडिया / मुंबई:

Advertisement
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बच्चों के लिए बैंकिंग से जुड़ा एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब 10 साल की उम्र पूरी कर चुके बच्चे खुद का बैंक खाता खोल सकेंगे और कुछ सीमाओं के भीतर उसे खुद ही संचालित भी कर सकेंगे।

RBI ने इस फैसले की जानकारी एक परिपत्रक के माध्यम से सभी सरकारी, निजी और सहकारी बैंकों को दी है। नए नियमों के तहत, माता-पिता या अभिभावकों की मदद से पहले भी खाते खोले जा सकते थे, लेकिन अब 10 साल से ऊपर के बच्चे स्वयं खाते का संचालन कर सकेंगे।

इस खाते से वे सीमित राशि तक लेनदेन कर सकेंगे, और एटीएम, डेबिट कार्ड, चेकबुक जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं, बशर्ते बैंक की शर्तें पूरी की जाएं।

जब खाता धारक 18 वर्ष का हो जाएगा, तब बैंक को उसकी नई हस्ताक्षर नोंद करनी होगी और खाता ‘सजग खाता’ (major account) के रूप में अपडेट करना होगा।

RBI का यह निर्णय बच्चों में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Advertisement

Related posts

mumbai Drugs peddler on police radar: पुलिस के रडार पर ड्रग्स पैडलर, 160 लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई

Deepak dubey

Bhumi Pendenekar’s Bhakshak thriller movie: भूमि पेडनेकर ने दि स्ट्रीमिंग पर अपनी शुरुआत के जानकारी

Deepak dubey

उद्धव का भाजपा पर बड़ा प्रहार: सीएम ने कहा-हम 30 साल से एक सांप के बच्चे को दूध पिला रहे थे, ये सिर्फ चिल्लाते हैं दाऊद को पकड़ कर नहीं लाते

cradmin

Leave a Comment