जो इंडिया / मुंबई: राज्य की अपनी ही महायुति सरकार पर भाजपा सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosle on shivaji insult) का गुस्सा एक बार फिर फूटा है। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj and Sambhaji Maharaj) के बार-बार हो रहे अपमान को लेकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अगर अपमान पर कानून नहीं बना, तो यह मान लिया जाए कि सरकार जानबूझकर चुप बैठी है।
उदयनराजे ने कहा कि मैं कई बार बोल चुका हूं, लेकिन कोई सुनता नहीं। कानून बनाने के लिए बजट की जरूरत नहीं होती, बस इच्छाशक्ति होनी चाहिए।” उन्होंने तीखे लहजे में कहा, “क्या मुख्यमंत्री और सरकार के लोग दूध पीते बच्चे हैं, जो बार-बार समझाना पड़े?”
शिवराय के अपमान पर सख्त कानून की मांग
उदयनराजे ने स्पष्ट कहा कि जो भी शिवाजी महाराज या संभाजी महाराज का अपमान करे, उसे कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ शब्दों की बात नहीं, ये भावनाओं और इतिहास की रक्षा का सवाल है।
वाघ्या कुत्ते की समाधि को लेकर भी जताई नाराजगी
वाघ्या की समाधि को लेकर चल रहे विवाद पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि कुछ लोग अपनी समझ से इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इतिहासकारों की एक स्वतंत्र कमेटी बनाकर सच्चाई सामने लाई जाए।
उदयन राजे भोसने ने कहा जनता देगी जवाब
अंत में उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया, तो जनता खुद निर्णय लेगी और सत्ता को उसका स्थान दिखा देगी।
जोइंडिया की महत्वपूर्ण खबरें पढ़ें-: