Joindia
क्राइमनवीमुंबईसिटी

Action on rickshaws: नियम तोड़ने वाले 52,900 रिक्शों पर कार्रवाई !

auto rickshaw drivers at bandra bombay mumbai maharashtra india asia ET1WN3

नवी मुंबई। ट्रैफिक नियमों (traffic rules) को नजर अंदाज कर वाहन चलाने वाले रिक्शा ड्राइवरों पर ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ (Traffic Police and RTO) द्वारा कार्रवाई की गई है। वर्ष भर में दोनों प्रशासनों ने 52 हजार 900 रिक्शों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Advertisement

शहर में वर्तमान में अपराधी पृष्ठ भूमि के युवक भी रिक्शा व्यवसाय में शामिल हुए है। बेरोजगारी से जूझ रहे लोग भी रिक्शा चालक बन गये हैं। इनमें से कई लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन (Violation of traffic rules) कर कारोबार कर रहे हैं, ऐसे में ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ को लगातार कार्रवाई करनी पड़ रही है। वर्ष के दौरान 52 हजार 900 रिक्शों पर विभिन्न नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें से 50 हजार 600 ऑपरेशन ट्रैफिक पुलिस ने और बाकी आरटीओ की टीम ने किए हैं।शिकायत के आधार पर ट्रैफिक पुलिस यात्री बनकर जांच करती है किराया लेजाने पर इनकार करना, अभद्र व्यवहार करना, ज्यादा किराया वसूलना, सिग्नल तोड़ना जैसे कई कारणों से कार्रवाई की गई है। चार सवारियां बैठाने वाले रिक्शा चालक पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की ऐसी कार्रवाइयों के जवाब में अधिकांश रिक्शों पर एक से अधिक बार छापेमारी की गई है। इसके बाद भी ईमानदार रिक्शा चालकों को छोड़कर अन्य लोगों में अनुशासन की कमी अभी भी दिख रही है।

Advertisement

Related posts

Sambhajinagar sports complex scam: ₹21 करोड़ के घोटाले में 16 लाख का गॉगल! संभाजीनगर के मामले ने पुलिस को किया हैरान

Deepak dubey

Charitable hospitals scam : महाराष्ट्र में धर्मार्थ अस्पतालों का खुला खेल, गरीबों के हक पर हर साल 13.5 हजार करोड़ का डाका, सरकारी छूट के बदले मुफ्त इलाज का वादा, लेकिन हकीकत में ‘व्हीआईपी’ का इलाज और गरीब बाहर

Deepak dubey

Cashless treatment for accident victim: स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला: आपातकालीन इलाज अब होगा कैशलेस

Deepak dubey

Leave a Comment