Joindia
आध्यात्मकल्याणदेश-दुनियानवीमुंबई

Closing of Shri Ram Katha and Ram Ratna Award Ceremony: श्री राम कथा एवं राम रत्न पुरस्कार समारोह का समापन, सिद्ध श्री कालिका धाम पीठ श्री दयानिधि धाम ट्रस्ट

IMG 20240303 WA0014

नवी मुंबई। सिद्ध श्री कालिका धाम पेठ श्री दयानिधि धाम ट्रस्ट    (Siddha Shri Kalika Dham Peth Shri Dayanidhi Dham Trust)के माध्यम से मरीन लाईन स्थित बिरला मातोश्री सभागार में प्रभू श्री राम कथा एवं राम रत्न पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन किया गया था। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत डॉक्टर दयानिधि महाराज और ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एडवोकेट एंड सॉलिसिटर लेवी रूबेन्स की अध्यक्षता में इसका समापन हुआ।जहा इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए राजकीय , सामाजिक , मनोंरजन , धार्मिक , कवी जगत और अन्य विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। जिसमे केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते विशेष रूप से मौजूद थे। साथ ही मौजूद थे महाराष्ट्र सरकार के वन सांस्कृतिक कार्य और मत्स्य व्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार , आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ,सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल , प्रसिद्ध अभिनेता चंकी पांडे , महाभारत की टीम से अर्जुन (फिरोज़ खान) – अर्जुन , पुनीत इस्सर , गोविंद नामदेव, दया शंकर पांडेय , ऑल इंडिया बंजारा समिती के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर पवार आदी मान्यवर बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस मोके पर उपस्थित सभी मान्यवरो का महंत डॉक्टर दयानिधी महाराज और ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एडवोकेट एंड सॉलिसिटर लेवी रूबेन्स द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस दौरान हज़ारों की संख्या में मौजूद थे नागरिकों की उपस्थिति में प्रभू श्री राम कथा की प्रस्तुति से पूरा वातावरण राममय हो गया। बतादे की इस कार्यक्रम मे समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े पचास व्यक्तिमत्वों को श्री रामरत्न अवॉर्ड से सन्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित मान्यवरों ने सिद्ध श्री कालिका धाम पेठ श्री दयानिधि धाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर पर ख़ुशी जताई ।तो वही सिद्ध श्री कालिका धाम पेठ श्री दयानिधि धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत डॉक्टर दयानिधि जी महाराज ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Advertisement
Advertisement

Related posts

MUMBAI ENTRY POINT: टोल का झोल 2027 तक रहेगा जारी! कोस्टल रोड पर भी टोल का विचार, ५५ पुलों के निर्माण खर्च का तिगुना वसूली

Deepak dubey

वर्षा गायकवाड ने मशहूर वकील उज्जवल निकम को हराया, बोलीं-संसद में बुलंद करूंगी मुंबईकरों की आवाज…

Deepak dubey

MUMBAI : डबल डेकर सुरंग मुंबईकरों को जाम से निजात दिलाएगी

Deepak dubey

Leave a Comment