Joindia
आध्यात्मकाव्य-कथाफिल्मी दुनियामुंबई

Web Series: वेब सीरीज ‘आदि शंकराचार्य’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

IMG 20241013 WA0001
Advertisement

मुंबई। आर्ट ऑफ लिविंग(art of Living)ने अपनी पहली वेब सीरीज ‘आदि शंकराचार्य’ का ट्रेलर(Trailer of web series ‘Adi Shankaracharya’)रिलीज कर दिया है। यह प्रोडक्शन आदि शंकराचार्य के प्रारंभिक वर्षों की कहानी प्रस्तुत करेगा, जिसमें वे भारत भर में यात्रा करते हुए आध्यात्मिक नैतिकताओं और परंपराओं को पुनर्जीवित करते हैं। सीज़न 1 में 10 एपिसोड होंगे। प्रत्येक एपिसोड लगभग 40 मिनट लंबा और आदि शंकराचार्य के जीवन के पहले आठ वर्षों पर आधारित होंगे।

Advertisement

इस प्रोजेक्ट के बारे में निर्देशक ओंकार नाथ मिश्रा ने बताया कि यह सीरीज महान आदि शंकराचार्य को समर्पित है, जिनकी बुद्धिमत्ता, ज्ञान और आध्यात्मिक शक्ति ने इस राष्ट्र को आकार दिया। जब भारत 300 से अधिक राज्यों में बंटा हुआ था, उस समय आदि शंकराचार्य ने देशभर में यात्रा की और इसे सनातन धर्म के ध्वज तले एकजुट किया। उनका सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पुनर्जागरण में योगदान अतुलनीय है और हम उनकी कहानी को आधुनिक दर्शकों के स्वर में जीवंत करना चाहते हैं। यह सीरीज 1 नवंबर से आर्ट ऑफ लिविंग ऐप पर उपलब्ध होगी जो इस महान राष्ट्रीय नायक की प्रेरणादायक जीवन की कहानी को विश्वभर के दर्शकों तक पहुंचाएगी।

Advertisement

Related posts

इतनी गंदी राजनीति से दुखी हूं- आदित्य ठाकरे

vinu

First day of exam for class 10th students: ऑल द बेस्ट, आज से 10वीं की परीक्षा

Deepak dubey

“सद्भाव से सभ्य विकास एवं सम्मान”

Deepak dubey

Leave a Comment