Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

DRDO’s best scientist trapped in the honey trap of Pakistani agent: पाकिस्तानी एजेंट के हनी ट्रैप में फंसा डीआरडीओ का बेहतरीन वैज्ञानिक, अंबाला की इंजीनियरिंग छात्र बताकर की दोस्ती, रिसर्च के नाम पर हांसिल की ख़ुफ़िया जानकारी

Advertisement

मुंबई। पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंट (Pakistani intelligence agent) ने खुद को अंबाला की लड़की बताकर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ) के एक वैज्ञानिक को हनी ट्रैप में फंसाये जाने का मामला सामने आया है। इस जाल में फंसकर ख़ुफ़िया जानकारी देने के आरोप में डीआरडीओ के वैज्ञानिक को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोप है कि वैज्ञानिक ने व्हाट्सऐप कॉल और व्हाट्सऐप मैसेजे के जरिए डीआरडीओ की खुफिया जानकारी पाकिस्तान के गुप्तचर विभाग को दी है। पुणे डीआरडीओ में कार्यरत रहे इस 59 वर्षीय वैज्ञानिक से फ़िलहाल महाराष्ट्र एटीएस पूछताछ में जुटी हुई है।

बतादें कि 24 फरवरी को गिरफ्तार डीआरडीओ वैज्ञानिक के लैपटॉप और मोबाईल डीआरडीओ के एक अधिकारी ने जब्त किए थे। जिसमे साथ ही कुछ ऐसे फॉरेंसिक सबूत मिले थे जिसमे खुलासा हुआ था कि उसने एक मिसाइल की फोटो और उसके लोकेशन की गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी महिला एजेंट को भेजी गई है।जिसके बाद डीआरडीओ विजिलेंस और सिक्युरिटी कार्यालय में शिकायत की गई थी। इस शिकायत के आधार पर अब महाराष्ट्र एटीएस ने डीआरडीओ के वैज्ञानिक को पुणे से गिरफ्तार किया है।

वैज्ञानिक को मिल चुका है आउटस्टैंडिंग साइंटिस्ट अवार्ड
महाराष्ट्र एटीएस द्वारा गिरफ्तार डीआरडीओ वैज्ञानिक मिसाइल लॉन्चर के कई अहम् प्रोजेक्ट पर काम कर चुका है। डीआरडीओ में बहुत ही तेज तर्रार वैज्ञानिक होने के और कई प्रोजेक्ट सफल कराने के लिए उसे आउटस्टैंडिंग साइंटिस्ट अवार्ड मिल चुका है।

महिला एजेंट ने इंजीनियरिंग दोस्त बताकर की थी दोस्ती

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की महिला एजेंट ने खुद को अंबाला की एक इंजीनियरिंग छात्र बनकर सोशल मीडिया के माध्यम से डीआरडीओ वैज्ञानिक से दोस्ती की थी। इसके बाद रिसर्च के नाम पर व्हाट्सएप पर चैटिंग करना शुरू किया। इतना ही नहीं व्हाट्सप्प पर कॉल कर बात भी करने लगी। व्हाटसप पर चैटिंग के दौरान मिसाइल की फोटो और लोकेशन हासिल किया।

वीडियो कॉल का क्लिप तैयार कर किया ब्लैकमेल

महिला एजेंट ने वैज्ञानिक से दिल्ली में कई बार मिलने के लिए बुलाया।लेकिन कभी मिली नहीं। उल्टा यह महिला विडिओ कॉल की क्लिप और फोटो तैयार कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। इस ब्लैकमेल होने पर वैज्ञानिक काफी डरा हुआ भी था। फिलहाल महाराष्ट्र एटीएस इसे गिरफ्तार कर अब जांच शुरू कर दी है

MUMBAI : फ्रांसीसी और भारतीय नौसेना ने दिखाया अपने युद्ध कौशल का जलवा

Advertisement

Related posts

MUMBAI : फरवरी-मार्च में होगी १०वीं और १२वीं की परीक्षा

Deepak dubey

mumbai University: एक महीने पहले छात्रों को दिए हॉल टिकट!

Neha Singh

CRIME: दोस्त की हत्या कर नाले मे फेंका शव ,आरोपी गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment