Joindia
क्राइमदेश-दुनियामुंबई

Drug seized एंटी नारकोटिक सेल ने जब्त किया 37 लाख का ड्रग्स 

Advertisement

मुंबई :- पुलिस के एंटी नारकोटिक सेल के कांदीवली यूनिट ने एक 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 37 लाख रुपये कीमत के 1.23 किलोग्राम चरस जब्त की है। (Drug seized) आरोपी को सूचना के आधार पर कांदिवली के चारकोप इलाके में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा था। जहा से यह ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है ।

Advertisement

एंटी-नारकोटिक्स सेल की कांदिवली इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर काम करना शुरू कर दिया था और मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया। मुंबई पुलिस ने कहा कि सूचना पर काम करने के दौरान अधिकारियों ने पाया कि वह व्यक्ति कांदिवली के चारकोप का निवासी था और चारकोप गांव के एक फ्लैट में रहता था। जिसके बाद पुलिस ने छाल बिछाकर उसे हिरासत मे लेने के बाद तलाशी ली और बाजार में 39.90 लाख रुपये मूल्य की लगभग 1.230 किलोग्राम चरस जब्त की।पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

MUMBAI : फ्रांसीसी और भारतीय नौसेना ने दिखाया अपने युद्ध कौशल का जलवा

Advertisement

Related posts

गर्भवती महिलाओं का श्रीराम प्रेम , डॉक्टरों से है अजीब डिमांड!, 22 जनवरी को ही कराएं हमारी डिलीवरी

Deepak dubey

जिसके मर्डर में सात साल से जेल में है बंद , वो जिंदा निकली! असमंजस में पड़ी पुलिस

Deepak dubey

TATA salt: स्कूली बच्चों ने भी कहा देश हित में ‘हर सवाल उठेगा’! टाटा सॉल्ट देशभर में बच्चों को कर रहा है प्रोत्साहित

dinu

Leave a Comment