Joindia
सिटीकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबई

बेमौसम ने टमाटर के फसलों को किया नुकसान

Tomatoes 005 1200 900 shutterstock 16534780743x2 1

नवी मुंबई ।पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र सहित आस पास के राज्यो में हुए बेमौसम बरसात के कारण टमाटर के फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इससे वाशी स्थित एपीएमसी थोक मंडी में टमाटर की आवक कम हो गई है ।जिससे टमाटर की कीमतों में 10 से 15 रुपए का उछाल आया है ।

Advertisement

बता दें कि बेमौसम बरसात से महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में टमाटर की फसल खराब हुई है। जिसके कारण टमाटर के उत्पादन में कमी आई है। परिणाम स्वरूप बाजार में टमाटर की आवक कम हो रही है। वाशी स्थित एपीएमसी सब्जी मंडी में पहले जहा 30 से 40 गाडियो की आवक ही रही थीं वह अब घटकर 20 से 25 गाड़िया हो गई है।जिसका असर टमाटर की कीमतों पर भी देखने मिल रहा है ।

एपीएमसी सब्जी मंडी में पहले 25 से 30 रुपए किलो बेचा जाने वाला टमाटर अब 40 से 45 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है, जबकि खुदरा बाजार में यह 60 से 65 रुपये किलो में बिक रहा है।व्यापारियों ने बताया कि एपीएमसी थोक मंडी में 80 प्रतिशत टमाटर की आवक नाशिक से तो 20 प्रतिशत अन्य जगहों से हो रही हैं।जब कि बेंगलुरु से होने वाली आवक भी पूरी तरह बंद है। जिसके कारण टमाटर के दाम बढ़ गए है ।

Advertisement

Related posts

Siddhivinayak temple security alert: सिद्धिविनायक समेत प्रमुख मंदिर हाई अलर्ट पर, मोबाइल पर बैन – चढ़ावे की होगी स्कैनिंग”

Deepak dubey

Elphinstone Road Over Bridge closed: एलफिंस्टन ब्रिज शुक्रवार से बंद: ट्रैफिक डायवर्जन से दिक्कतें शुरू, नया डबल-डेकर ब्रिज बनेगा हल मानसून से पहले पुराना पुल होगा ध्वस्त, एमएमआरडीए ने शुरू की तैयारियाँ

Deepak dubey

नवी मुंबई के सड़कों पर मुंबई का डेब्रीज,12 डंपर जब्त

Deepak dubey

Leave a Comment