Joindia
क्राइमठाणेदेश-दुनियाफिल्मी दुनियामुंबईराजनीतिरोचकसिटी

टाटा पॉवर पर साइबर अटैक,कंपनी के सिस्टम प्रभावित

Advertisement

टाटा पॉवर (Tata power) पर साइबर अटैक किया गया है । शुक्रवार को कंपनी (Company) के तरफ से बताया गया है कि उसके आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर साइबर Cyber) हमला हुआ है। इससे कंपनी के कुछ सिस्टम्स पर असर पड़ा है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कहा कि उसने अपने सिस्टम्स को दुरुस्त करने और रिट्रीव करने के लिए कदम उठाए हैं। सभी क्रिटिकल ऑपरेशनल सिस्टम्स सही तरीके से काम कर रहे हैं।कंपनी ने साथ ही कहना है कि उसने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं। इसके तहत कर्मचारी और कस्टमर फेसिंग पोर्टल्स और टच पॉइंट्स पर रेस्ट्रिक्टेड एक्सेस तथा प्रिवेंटिव चेक्स लगाए गए हैं।टाटा पावर ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने उसने अपने सिस्टम्स को रिट्रीव और रिस्टोर करने के लिए कदम उठाए हैं। सभी क्रिटिकल ऑपरेशनल सिस्टम्स काम कर रहे हैं। कुछ एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

देश की सबसे बड़ी इंटिग्रेटेड पावर कंपनी

टाटा पावर देश की सबसे बड़ी इंटिग्रेटेड पावर कंपनी है। कंपनी की कुल जेनरेशन क्षमता 13,735 मेगावाट है जिसमें से 35 फीसदी क्लीन एनर्जी है। टाटा पावर ने अपना पहले हाइड्रो इलेक्ट्रिक जेनरेटिंग स्टेशन 1915 में शुरू किया था। इसकी कैपेसिटी 60 मेगावाट थी। कंपनी ने 1922 में अपना दूसरा और 1927 में तीसरा हाइड्रो पावर स्टेशन खोला। 1956 में कंपनी ने ट्रॉम्बे में 62.5 मेगावाट कैपेसिटी का थर्मल पावर स्टेशन शुरू किया।

Advertisement

Related posts

डॉन एजाज लकड़ावाला पर शिकंजा: मुंबई के व्यापारी से 2 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप, वकोला पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ केस

cradmin

Shiv Sena leaders are drug smugglers:शिवसेना के बड़े नेता ड्रग्स तस्कर! निजी कार चालकों ने किया पर्दाफाश

Deepak dubey

चलो एप: बेस्ट आगे बढ़ रही है यार, अच्छा लग रहा है …जब सचिन और अनिल को याद आई पुरानी बेस्ट बसें

dinu

Leave a Comment