Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईराजनीतिरोचकसिटी

हत्यारा आरोपी गिरफ्तार,12 घंटे में सुलझाया मामला

IMG 20220908 WA0016

मुंबई।अंधेरी ईस्ट में एक 45 साल के व्यक्ति की हत्या हुई थी। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एमआईडीसी पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड्डू कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है। उसने मंगलवार रात इंद्रजीत रामप्रकाश पासवान का मर्डर किया था

Advertisement

पुलिस को इस मामले में सुचना मिली थी कि अंधेरी पूर्व के शिवचंद्र यादव चाल में इंद्रजीत पासवान नामक शख्स की हत्या हुई है। इस मामले में पुलिस ने देवेंद्र पासवान की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पुलिस मौके पर पहुंची तो इंद्रजीत पासवान के साडू ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और चार दिन पहले काम की तलाश में मुंबई आया था। वह राजकुमार और नौकर शेख के साथ रह रहा था

राजकुमार पासवान और उसका नौकर शेख मंगलवार को गणपति दर्शन के लिए गए थे। रात को जब वह आए थे इंद्रजीत खून से लथपथ वेल्डिंग की दुकान के सामने कुर्सी पर बैठा था। उस समय इंद्रजीत वहां नहीं दिखाई दिया। इसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची।

पुलिस ने जब तलाशी ली तो लाडू कुमार दूसरे कमरे में दरवाजा बंद करके छुपा हुआ था। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि नशे में धुत इंद्रजीत ने उसके साथ बदसलूकी की। गुस्से में आकर उसने इंद्रजीत के सिर पर लोहे के सामान से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लाडू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

Related posts

Kundmala bridge collapse Pune: सरकारी लापरवाही से उजड़ गई चार जिंदगियां: पुणे के कुंडमला पुल हादसे में सरकार ने मानी गलती, कार्रवाई की तैयारी में जुटा प्रशासन

Deepak dubey

Cycle tour from Ayodhya to Rameshwaram: अयोध्या से रामेश्वरम की साइकिल यात्रा पर निकला युवक पहुंचा वाशी राजीव गांधी कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने किया स्वागत

Deepak dubey

Devendra Fadnavis statement on Rahul Gandhi: राहुल गांधी को झटका: अदालत की फटकार, फडणवीस का पलटवार

Deepak dubey

Leave a Comment