Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

डॉन एजाज लकड़ावाला पर शिकंजा: मुंबई के व्यापारी से 2 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप, वकोला पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ केस

Advertisement

[ad_1]

Hindi NewsLocalMaharashtraDon Ejaz Lakdawala: Accused Of Demanding Ransom Of 2 Crores From Mumbai Businessman, Case Registered At Vakola Police Station

Advertisement

मुंबई2 घंटे पहले

कॉपी लिंकलकड़ावाला की यह तस्वीर पटना में गिरफ्तारी के बाद की है-फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

लकड़ावाला की यह तस्वीर पटना में गिरफ्तारी के बाद की है-फाइल फोटो।

कुख्यात गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला के खिलाफ वकोला थाने में फिरौती का एक और मामला दर्ज किया गया है। उसपर मुंबई सेंट्रल में एक व्यवसायी से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है। एजाज अभी भी कल्याण जेल में बंद है। लकड़ावाला को जनवरी 2020 में पटना जंक्शन के पास मीठापुर ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया गया था। केस दर्ज करने के बाद आगे की जांच के लिए केस को मुंबई पुलिस के फिरौती विरोधी दस्ते को भेजा दिया गया है।

लकड़ावाला पर आरोप है कि जून 2013 से मार्च 2017 के बीच उसने व्यापारी को कई बार धमकाया था। हालांकि, जान के डर से वह पुलिस के पास नहीं गया। पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने के बाद अब धीरे-धीरे लोग सामने आ रहे हैं और उसके खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं।

लकड़ावाला पर दर्ज हैं 25 से ज्यादा केसएजाज लकड़ावाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी रहा है। उस पर 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं। जिसमें हत्या, फिरौती और अपहरण जैसे केस शामिल हैं। 2004 में एजाज अस्पताल से फरार हो गया था। 2008 के बाद से लकड़ावाला के बारे में पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं थी। छोटा राजन गैंग का सदस्य रहा एजाज मुंबई और दिल्ली में 24 से ज्यादा केसों में वांछित है, जिसमें हत्या और फिरौती के कई केस शामिल हैं।

राजन ने करवाया था लकड़ावाला पर हमलाकभी जोगेश्वरी इलाके में रहने वाले लकड़ावाला ने बांद्रा के सेंट स्टेनीस्लूस स्कूल से पढ़ाई की है। साल 2004 में छोटा शकील के साथ सांठगांठ के आरोप में छोटा राजन ने एजाज पर बैंकॉक में हमला करवाया था। उस दौरान कहा गया कि वह हॉस्पिटल से भागकर दक्षिण अफ्रीका पहुंच गया था।

बेटी की निशानदेही पर हुआ था अरेस्ट28 दिसंबर 2019 को मुंबई पुलिस ने एजाज की बेटी सोनिया को अरेस्ट किया था, जिसकी निशानदेही पर बिहार के पटना शहर से मुंबई पुलिस ने एजाज को पकड़ा था। मुंबई पुलिस की जांच पूरी होने के बाद एजाज को तलोजा जेल भेजा गया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

Watch on CM Office: मुख्यमंत्री कार्यालय पर केंद्र की नजर

Neha Singh

पीयूष मिश्रा बोले- ‘द कश्मीर फाइल्स’ में सच को दिखाया: म्यूजिक डायरेक्टर ने कहा,मैं उस औरत से मिला हूं, जिसे पति के खून से सने चावल खिलाए

cradmin

Uddhav Thackeray attacks Fadnavis: चाणक्‍य और कुटनीति को खलबते में कूटकर पिसेंगे!, उद्धव ठाकरे का फड़णवीस पर हमला

Deepak dubey

Leave a Comment