Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

उद्धव का भाजपा पर बड़ा प्रहार: सीएम ने कहा-हम 30 साल से एक सांप के बच्चे को दूध पिला रहे थे, ये सिर्फ चिल्लाते हैं दाऊद को पकड़ कर नहीं लाते

Advertisement

[ad_1]

मुंबई16 घंटे पहले

कॉपी लिंकबजट सत्र की पूर्व संध्या पर मंत्री छगन भुजबल के रामटेक स्थित आवास पर भोज का आयोजन किया गया था। इस बैठक में शिवसेना के विधायक और मंत्री मौजूद थे। CM इसी दौरान बोल रहे थे। - Dainik Bhaskar

बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मंत्री छगन भुजबल के रामटेक स्थित आवास पर भोज का आयोजन किया गया था। इस बैठक में शिवसेना के विधायक और मंत्री मौजूद थे। CM इसी दौरान बोल रहे थे।

महाराष्ट्र विधानमंडल का सत्र आज से शुरू हो रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष अब उनके इस्तीफे को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है। यही हंगामा आज विधानसभा के अंदर और बाहर भी देखने को मिल सकता है। सत्र से ठीक एक दिन पहले सरकार की ओर से आयोजित चाय पार्टी में सीएम उद्धव ठाकरे विपक्ष पर आक्रमक नजर आये। शिवसेना प्रमुख ने बीजेपी को सांप का बच्चा बताते हुए कहा,’ हम 30 साल से इस सांप के बच्चे को दूध पिला रहे थे, अब यह सब चल रहा है।’ बता दें कि शिवसेना और भाजपा 30 साल तक एक दूसरे की सहयोगी थी और महाराष्ट्र में साथ चुनाव लड़ती थी।

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘ रोज कोई उठता है और दाउद इब्राहिम का नाम लेने लग जाता है। हिम्मत है तो दाउद को पकड़ कर क्यों नहीं ले आते? पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ का केक खाते हैं, दाउद को दबोच क्यों नहीं लाते हैं?’

कोई आप की गुलामी स्वीकार नहीं करेगाबजट सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी पर निशाना साधा है। CM ने यह संकेत दिया कि इस सत्र में वे विपक्ष के सवालों का जोरदार तरीके से जवाब देंगे। जल्द सरकार गिरने के भाजपा के बयाना पर नाराजगी जताते हुए सीएम ने कहा,‘वे धमकी देते हैं कि सरकार गिराएंगे। मेरे 170 मोहरे हैं। उन्हें जरा हिला कर तो दिखाएं। हमें छोड़ कर ये आपकी गुलामी स्वीकार करने वाले नहीं हैं। हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है।’

विधानसभा सत्र से पहले मंत्री छगन भुजबल के घर पर चाय पार्टी का आयोजन किया गया था।

विधानसभा सत्र से पहले मंत्री छगन भुजबल के घर पर चाय पार्टी का आयोजन किया गया था।

केंद्र सरकार के दबाव के सामने महाराष्ट्र झुकेगा नहीं’बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मंत्री छगन भुजबल के रामटेक स्थित आवास पर भोज का आयोजन किया गया था। उसके बाद यहां एक बैठक भी की गई। इस बैठक में शिवसेना के विधायक और मंत्री मौजूद थे। CM इसी दौरान बोल रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘इस वक्त देश में एक विकृति फैली हुई है। नफरत की राजनीति शुरू है। आज इधर छापेमारी हो रही है, कल उधर छापेमारी हो रही हैं। इनको अरेस्ट कर रहे हैं, उनको अरेस्ट कर रहे हैं। अब ये बर्दाश्त नहीं करना है। केंद्र सरकार के किसी भी दबाव के सामने झुकना नहीं है।’

‘हिम्मत है तो पकड़ कर क्यों नहीं लाते हो?’इस मीटिंग में उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम किसी पर वार नहीं करते, लेकिन कोई हम पर वार करता है तो उसे छोड़ा नहीं करते। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘रोज कोई उठता है और दाउद इब्राहिम का नाम लेने लग जाता है। हिम्मत है तो दाउद को पकड़ कर क्यों नहीं ले आते? पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ का केक खाते हैं, दाउद को दबोच क्यों नहीं लाते हैं?’

विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव चाहती है कांग्रेसबीजेपी एनसीपी मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना की अगुवाई में बनी सरकार को घेरने के मूड में है। वहीं दूसरी तरह एनसीपी इस बात को लेकर टेंशन में है कि इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे क्या स्टैंड लेते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस, महाविकास आघाडी सरकार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की जुगाड़ में लगी है। कांग्रेस, इस सत्र के अंदर विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराए जाने को लेकर गंभीर है, ताकि सदन के अंदर उनका दबदबा कायम रह सके। ऐसे में इस बात के पूरे आसार हैं कि गुरुवार से शुरू होने वाला बजट सत्र हंगामेदार होगा।

भारतीय जनता पार्टी ने इस चाय पार्टी का बहिष्कार किया था।

भारतीय जनता पार्टी ने इस चाय पार्टी का बहिष्कार किया था।

फडणवीस ने कहा-दाऊद के सहयोगी को बचा रही सरकारसत्र शुरू होने से एक दिन पहले नेता विपक्ष देवेन्द्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) द्वारा कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किए जाने के बाद अभी तक उनका इस्तीफा नहीं लिए जाने पर ठाकरे सरकार को लताड़ लगाई। देवेंद्र ने कहा कि जिस मंत्री पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ संबंध रखने का आरोप है, उसे बचाने के लिए पूरी सरकार सरकार एक हो गई है। ये पहली बार है कि जेल जाने वाला मंत्री अभी भी पद पर बना हुआ है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को दाउद इब्राहिम को समर्पित सरकार बताया है। देवेन्द्र ने कहा कि ठाकरे सरकार को तुरंत मंत्री मलिक से इस्तीफा लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो सदन में हम इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे।

सत्र के दौरान मैं कई खुलासे भी करूंगा: फडणवीसदेवेन्द्र ने कहा कि जिस सरकार में दाउद का समर्थन करने वाले नेता शामिल हों, उनकी चाय पार्टी में हम नहीं जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान मैं कई खुलासे भी करूंगा। देवेंद्र ने आघाडी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वह हवाई नहीं बल्कि हकीकत में खुलासे करेंगे। जिसके ठोस सबूत वह सदन के सामने रखेंगे। देवेन्द्र ने कहा कि इसके अलावा हम सरकार में करप्शन के अलावा किसानों के मुद्दे को सदन में उठाएंगे।

विपक्ष ने किया चाय पार्टी का बहिष्कारसत्र से पहले बुधवार को महाविकास आघाडी सरकार की तरफ से सह्याद्री गेस्ट हाउस में पारंपरिक चाय पार्टी का आयोजन किया गया। इस चाय पार्टी का प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने बहिष्कार किया। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चाय पार्टी के दौरान अपने मंत्रियों से बात की। चाय पार्टी में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण समेत कई मंत्रियों और विधायकों ने भाग लिया।

सीएम बजट सत्र में लेंगे भागमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में खबर हैं कि वे गुरुवार से शुरू होने वाले बजट सत्र में भाग लेंगे। अपने ख़राब स्वास्थ्य की वजह से वह पिछले साल दिसंबर महीने में आयोजित शीतकालीन सत्र में भाग नहीं ले सके थे। हालांकि इस बार विपक्ष का सामना करने के लिए सीएम पूरी तरह से तैयार हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

मुंबई में विधान भवन के सामने युवक ने की थी आत्मदाह की कोशिश, सातवें दिन अस्पताल में मौत

Deepak dubey

INTERVIEW: लेखक नमन राजेंद्र ने खोले कई राज, जानिए ब्लॉकबस्टर ऑडियो सीरीज़ ‘इंस्टा एम्पायर’ के लेखक की कहानी!

Deepak dubey

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से घबराया दाऊद !

Deepak dubey

Leave a Comment