राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSP) के प्रमुख महादेव जानकर ने संकेत दिया है कि वे जल्द ही INDIA गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। उनका कहना है कि भाजपा ने उन्हें और उनकी पार्टी को नजरअंदाज किया है और अब उन्हें नया राजनीतिक विकल्प चुनना चाहिए।
जानकर ने बताया कि उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी से उनके निवास पर मुलाकात की, जहां उन्हें “सम्मानजनक व्यवहार” मिला। बातचीत में जातीय जनगणना समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसे राहुल गांधी ने सकारात्मक रूप से स्वीकारा।
RSP की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि 31 मई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक विशाल महासभा आयोजित की जा रही है, जिसमें धनगर और पाल समाज के प्रतिनिधि देशभर से भाग लेंगे। इस सभा में राहुल गांधी के अलावा INDIA गठबंधन के कई प्रमुख नेता जैसे अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव आदि को भी आमंत्रित किया गया है।
इस राजनीतिक पृष्ठभूमि में राज्य की महायुति सरकार के अंदर भी असंतोष की लहर है। ‘लाडली बहन योजना’ की निधि को लेकर शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट नाराज हैं और शिंदे व अजित पवार गुटों में भी तनाव की स्थिति बनती जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जानकर का INDIA गठबंधन में शामिल होना महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है।