Joindia
क्राइममीरा भायंदरमुंबई

Virar school abuse case: विरार स्कूल में बच्चों के साहस से खुला यौन शोषण का राज, आरोपी गार्ड गिरफ्तार

मासूमों ने दिखाया हिम्मत, पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई, पोक्सो के तहत केस दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर लिया गया

Advertisement

जो इंडिया / मुंबई। Virar school abuse case,

विरार पश्चिम स्थित एक नामी स्कूल में बच्चों के साथ हुए यौन शोषण की शर्मनाक घटना सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जो बात सबसे ज्यादा सराहनीय रही, वह यह है कि पीड़ित बच्चों ने साहस दिखाया और परिजनों ने बिना देर किए पुलिस तक मामला पहुंचाया, जिससे आरोपी तक तुरंत कानून के हाथ पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों ने जब गुदा में दर्द की शिकायत की, तो सतर्क परिजनों ने उन्हें विश्वास में लेकर पूरी बात जानी। बच्चों ने जो कुछ बताया, उसके बाद तुरंत अर्नाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने बिना समय गंवाए 34 वर्षीय आरोपी गार्ड को हिरासत में लिया और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

उप पुलिस निरीक्षक साई प्रसाद पवार ने बताया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की सक्रियता, बच्चों का साहस और परिजनों की सजगता ने मिलकर एक बड़ी घटना को उजागर किया है और यह संदेश दिया है कि अब समाज ऐसे अपराधों के खिलाफ चुप नहीं बैठने वाला।

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा समीक्षा की जाएगी और स्कूल स्टाफ, विशेषकर गार्ड्स की जांच प्रक्रिया और कड़ी की जाएगी। साथ ही स्कूलों में छात्रों के लिए काउंसलिंग और जागरूकता कार्यक्रम भी बढ़ाए जाएंगे, जिससे बच्चे बेझिझक अपनी बात कह सकें।

Advertisement

Related posts

Sale of adulterated milk: पैकेट वाले दूध में मिलावट, क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश गंदे चीजों का हो रहा था इस्तेमाल

Deepak dubey

Questions raised on the safety of swimming pools: मनपा के स्विमिंग पूल में सुरक्षा कितनी पुख्ता?, पूल में लापरवाही से हुई वृद्धा की मौत, सुरक्षा पर उठाने लगे सवाल, मनपा हुई अलर्ट

Deepak dubey

Side effects of alcohol: युवाओं में बढ़ता मदिरापान: अग्नाशय विकारों का बढ़ता खतरा

Deepak dubey

Leave a Comment