Joindia
दिल्लीराजनीति

Vice President of India resigns: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक दिया इस्तीफ़ा! संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन पद छोड़ने का बड़ा फैसला

IMG 20250721 WA0034

जो इंडिया / नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President of India Jagdeep Dhankhar)

Advertisement
ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  (President Draupadi Murmu) को भेजते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते आगे सेवा नहीं दे पाएंगे।

राष्ट्रपति को भेजे अपने त्यागपत्र में जगदीप धनखड़ ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 67(ए) का हवाला देते हुए लिखा है — “आरोग्य को प्राथमिकता देने और चिकित्सकीय सलाह का पालन करने के लिए मैं तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।”

धनखड़ पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक़ उन्हें डॉक्टरों ने लंबी अवधि तक आराम करने की सलाह दी थी। इस वजह से उन्होंने यह कठिन निर्णय लिया।

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ और उसके पहले ही दिन उपराष्ट्रपति के त्यागपत्र की ख़बर ने सत्र की कार्यवाही में हलचल मचा दी। राज्यसभा में भी इस मुद्दे को लेकर कई नेताओं ने चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के रूप में संसद के ऊपरी सदन यानी राज्यसभा के सभापति का कार्यभार भी संभाला था। उनके इस्तीफ़े के बाद यह पद रिक्त हो गया है और सरकार अब नए नाम पर विचार कर सकती है।

उनके इस्तीफ़े की खबर आते ही देश भर से राजनीतिक नेताओं और आम नागरिकों की ओर से उनके स्वस्थ होने की कामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया। प्रधानमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट कर उनके योगदान की सराहना की और उनके बेहतर स्वास्थ्य की प्रार्थना की।

Advertisement

Related posts

Mumbai Highcourt:०हाईकोर्ट की आई राहत, मुश्रीफ को दो सप्ताह गिरफ्तार न करें, परब पर तत्काल कार्रवाई नहीं, ईडी को फटकारा

Deepak dubey

Cyber attack: 12 हजार भारतीय वेबसाइट्स पर इंडोनेशिया हैकर्स की नजर, गृह विभाग का अलर्ट, राज्य और केंद्र सरकार की सरकारी वेबसाइट पर खतरा अधिक

Deepak dubey

Hanuman Chalisa: राणा दंपति की मुसीबतें बढ़ी, अवैध निर्माण पर मनपा ने चिपकाया नोटिस,

dinu

Leave a Comment