Joindia
मुंबईराजनीतिसिटी

Kishmish illegal import: चीन से किशमिश की अवैध आयात पर बवाल, अजीत पवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग

ajit pawar letter to center minister
Advertisement

जो इंडिया / मुंबई। चीन (China) से घटिया और टैक्स (Tax)  चोरी करके लाई जा रही किशमिश ने महाराष्ट्र सहित पूरे देश के अंगूर किसानों को भारी संकट में डाल दिया है। किसानों की मेहनत पर पानी फिरता देख अब राज्य सरकार ने केंद्र से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की है। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Deputy Chief Minister and Finance Minister Ajit Pawar met Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan and Commerce Minister Piyush Goyal

Advertisement
) को पत्र लिखकर किसानों के हितों और राष्ट्रीय खजाने की रक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

पवार ने पत्र में लिखा कि चीनी किशमिश के अवैध और निम्न गुणवत्ता वाले आयात के कारण भारतीय किशमिश की कीमतें प्रति किलो ₹100–₹125 तक गिर चुकी हैं। इससे किसानों को भारी घाटा हो रहा है और कई किसान दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने बताया कि यह आयात न केवल किसानों के लिए विनाशकारी है, बल्कि सरकार के राजस्व को भी करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा रहा है। टैक्स चोरी और घटिया सामान के चलते बाज़ार में भारतीय किशमिश की मांग घट रही है और किसानों का उत्पादन औने-पौने दामों में बिक रहा है।

पवार ने केंद्र सरकार से मांग की कि बंदरगाहों, हवाई अड्डों और बाज़ारों पर कड़ी जांच की जाए और टैक्स चोरी रोकने के लिए सख्त वसूली तंत्र तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के हित में मौसम के दौरान बाज़ार मूल्य स्थिर रखने के लिए विशेष नीति लागू होनी चाहिए ताकि किसान और उपभोक्ता दोनों को नुकसान न हो।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते केंद्र सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए तो न केवल किसान बर्बाद हो जाएंगे, बल्कि भारतीय बाज़ार भी घटिया और सस्ती चीनी किशमिश से भर जाएगा, जिससे देश की कृषि अर्थव्यवस्था को गहरा झटका लगेगा।

Advertisement

Related posts

स्कूल के पास बच्चियों को देख अश्लील हरकत करने पर आरोपी गिरफ्तार

Deepak dubey

Navi Mumbai Official YouTube : राज्य में पहली बार नवी मुंबई पुलिस ने शुरू किया “साइबर सेफ नवी मुंबई ऑफिशियल” यूट्यूब चैनल, साइबर क्राइम पर लगेगा लगाम

Deepak dubey

दिव्यांगों की पुकार, स्टॉल दे दो सरकार !, बिना वितरण के भंगार हुआ दिव्यंगों के लिए बना स्टॉल, आखिर कब होगा 330 दिव्यांगों का स्टॉल वितरण

Deepak dubey

Leave a Comment