जो इंडिया / मुंबई:
Advertisement
मामला तब भड़का जब अंजली दमानिया ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में सुषमा अंधारे को लेकर कथित रूप से नकारात्मक संदेश भेजा। इसके जवाब में सुषमा ने सोशल मीडिया पर संबंधित स्क्रीनशॉट साझा कर दमानिया पर ओबीसी आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया।
अंधारे ने तीखे शब्दों में लिखा, “अरे दमानिया, ज़रा दम लो भी… पब्लिसिटी के लिए कुछ भी मत बोलो। क्या आप तय करके ओबीसी नेताओं की छवि बिगाड़ना चाहती हैं?”
इसके जवाब में अंजली दमानिया ने कहा कि उन्हें प्रचार की जरूरत नहीं है, लेकिन सुषमा की भाषा दुखदायक और अपमानजनक है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे किसी भी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा नहीं हैं।
राजनीतिक गलियारों में यह टकराव अब चर्चा का विषय बन चुका है और इससे ओबीसी आंदोलन को लेकर चल रही राजनीति और भी गरमा गई है।
Advertisement