Joindia
मुंबईराजनीतिसिटी

Sushma Andhare Anjali Damania controversy: ओबीसी आंदोलन पर भिड़ीं दो दिग्गज महिलाएं: सुषमा अंधारे ने अंजली दमानिया को बताया ‘पब्लिसिटी की भूखी’

social activist anjali damania speaks during a 591529

जो इंडिया / मुंबई: 

Advertisement
ओबीसी आरक्षण (OBC reservation)  और आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति (Politics of Maharashtra) में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की तेजतर्रार नेता सुषमा अंधारे ने सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें “पब्लिसिटी की भूखी” कहा और उनके खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई।

मामला तब भड़का जब अंजली दमानिया ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में सुषमा अंधारे को लेकर कथित रूप से नकारात्मक संदेश भेजा। इसके जवाब में सुषमा ने सोशल मीडिया पर संबंधित स्क्रीनशॉट साझा कर दमानिया पर ओबीसी आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया।

अंधारे ने तीखे शब्दों में लिखा, “अरे दमानिया, ज़रा दम लो भी… पब्लिसिटी के लिए कुछ भी मत बोलो। क्या आप तय करके ओबीसी नेताओं की छवि बिगाड़ना चाहती हैं?”

इसके जवाब में अंजली दमानिया ने कहा कि उन्हें प्रचार की जरूरत नहीं है, लेकिन सुषमा की भाषा दुखदायक और अपमानजनक है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे किसी भी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा नहीं हैं।

राजनीतिक गलियारों में यह टकराव अब चर्चा का विषय बन चुका है और इससे ओबीसी आंदोलन को लेकर चल रही राजनीति और भी गरमा गई है।

Advertisement

Related posts

Web Series: वेब सीरीज ‘आदि शंकराचार्य’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Deepak dubey

NCP CHIF शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, बिहार से आया कॉल

Deepak dubey

Salman khan shooting incident: सलमान खान गोलीकांड में आरोपीयो को मोक्का, चार गिरफ्तार, गैंगस्टर बिश्नोई भाई वांटेड

Deepak dubey

Leave a Comment