Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियामुंबई

पानी मोटर चोरी करने पर दोहरे हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, पानी का मोटर चुराया इज़लिये कर दी पिटायी, दो युवकों की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

IMG 20240219 WA0037

ठाणे। अंबरनाथ पूर्व शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन की हद में शनिवार को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घन्टे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपियों को 22 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतकों द्वारा पानी का मोटर चोरी की गई थी जिसके कारण आरोपियों द्वारा लाठी डंडों से पीट- पीटकर हत्या कर दी गई थी।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार अंबरनाथ पूर्व साई कृपा कॉलोनी में शुक्रवार देर रात दो शातिर चोर चोरी के इरादे से गये हुए थे। पानी का मोटर चोरी कर जा रहे थे कि क्षेत्र के लोगों ने उसे लाठी डंडे से पिटाई करने लगे। इस पिटाई में दोनों युवकों के नाजुक अंगों में घातक चोट लगने की वजह से दोनों की मौत हो गयी।

शिवजीनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक भगत व उनकी टीम द्वारा सीसीटीवी की जांच की गई जिसमें यह पाया गया कि दुर्गापाड़ा निवासी तीन लोगों ने मोटर चुराए जाने के कारण चोरों को लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया जिससे  दोनों की मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक भगत व उनकी टीम ने चौबीस घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने तीनों को 22 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

Related posts

BMC hospital controversy: सायन अस्पताल में संदिग्ध सलाइन से 2 मौतें, 25 की हालत बिगड़ी: एडीआर–एफ़डीए जांच तेज, सप्लायर पर कार्रवाई मांग तेज

Deepak dubey

Delhi Murder :साहिल का कबूलनामा, बताया क्यों साक्षी को चाकू से गोदा और पत्थर से कुचला

Deepak dubey

मतदान के बाद मनपा ने, जारी किया जुल्मी फतवा, प्रॉपर्टी टैक्स भरो, वर्ना संपत्ति होगी कुर्क, फतवे ने मचाई खलबली, 10 बड़े प्रापर्टी मालिकों का बाकी है 600 करोड़

Deepak dubey

Leave a Comment