Joindia
क्राइमठाणे

Strictness on traffic in Thane: 5 साल में 7,002 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

Ratnapark traffic jam

जो इंडिया/मुंबई/ठाणे: (Strictness on traffic in Thane)
ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेने वालों पर ठाणे प्रादेशिक परिवहन विभाग (RTO)

Advertisement
ने कड़ा रुख अपनाया है। पिछले पाँच वर्षों में विभाग ने कुल 7,002 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए हैं। अधिकारियों के अनुसार स्पीडिंग, सिग्नल जंप, शराब के नशे में वाहन चलाना और ओवरलोडिंग जैसे गंभीर उल्लंघनों पर यह कार्रवाई की गई।

विभागीय प्रक्रिया के तहत उल्लंघन दर्ज होने के बाद संबंधित चालक को नोटिस भेजा जाता है। सुनवाई में दोष साबित होने पर लाइसेंस तय अवधि के लिए निलंबित कर दिया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि बार-बार गलती करने वालों (रिकिडिविस्ट) पर लंबी अवधि का सस्पेंशन या स्थायी रद्दीकरण तक किया जा सकता है।

आँकड़ों के मुताबिक 2020–21 में 1,090, 2021–22 में 1,489, 2022–23 में 2,244, 2023–24 में 129 और 2024–25 में अब तक 2,050 लाइसेंस निलंबित हुए हैं। विभाग का मानना है कि सख्त प्रवर्तन से सड़क सुरक्षा में सुधार होगा और उच्च-जोखिम व्यवहार पर अंकुश लगेगा।

RTO ने वाहनचालकों से अपील की है कि वे निर्धारित स्पीड लिमिट, ट्रैफिक सिग्नल और लेन डिसिप्लिन का पालन करें, वैध PUC, बीमा और RC साथ रखें तथा ड्रिंक-एंड-ड्राइव से हर हाल में बचें। ओवरलोडिंग और खतरनाक संशोधनों पर भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने संकेत दिए हैं कि आगे चलकर कैमरा-आधारित निगरानी और ई-चलान एनालिटिक्स के जरिए लक्षित प्रवर्तन तेज़ किया जाएगा।

Advertisement

Related posts

ठाणे में निर्भया कांड, पहले किए सामूहिक बलात्कार, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दिए बेलन, पीड़िता के पति को भी वीडियो कॉल पर दिखाया दृश्य, मनपा कर्मचारी बनकर पहुंचे थे घर, 12 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर

Deepak dubey

भाजपा पर बरसे राउत: शिवसेना सांसद बोले- प्रधानमंत्री को सिर्फ भाजपा का नेता बना डाला, बीजेपी-शिवसेना आज कौरव-पांडव की तरह लड़ रही

cradmin

ACCIDENT: पुणे के बाद मुंबई ओर नागपुर में रफ्तार का कहर

Deepak dubey

Leave a Comment