मुंबई। शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी टार्गेट पब्लिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड(Target Publications Pvt. Ltd., a leader in the educational field)ने आदिवासी समुदाय के दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए गुरुवार को एक विशेष शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला केजे सोमैया माध्यमिक विद्यालय, नरेशवाड़ी, दहानू में आयोजित की गई, जिसमें कुल 94 छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में छात्रों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करने के साथ ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु टार्गेट की तरफ से मुफ्त में पुस्तकें भी वितरित की गईं।
स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यशाला का नेतृत्व भांडुप, मुंबई के रवि धर्मा ने किया। बता दें कि रवि धर्मा शिक्षा के क्षेत्र में दशकों से जुड़े हुए हैं और वे पूर्व एसएससी बोर्ड मॉडरेटर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इस कार्यशाला में परीक्षा की तैयारी, समय व तनाव प्रबंधन, याद रखने की प्रभावी तकनीक व रणनीति, उत्तर संरचना जैसे आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई।
सीखने की प्रक्रिया को मजेदार बनाना उद्देश्य
कार्यशाला के संचालक रवि धर्मा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “इन गतिविधियों के दौरान छात्रों के चेहरे पर उत्साह देखना वाकई बहुत अच्छा लगा। उनकी ऊर्जा और सीखने की उत्सुकता सराहनीय थी। मजेदार शैक्षणिक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हमारा लक्ष्य सिर्फ़ उन्हें परीक्षाओं के लिए तैयार करना नहीं था, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भरना और सीखने की प्रक्रिया को मज़ेदार बनाना था।”
बढ़ा विद्यार्थियों का आत्मविश्वास
टार्गेट पब्लिकेशंस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए केजे सोमैया सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल मनोज वनमाली ने कहा, “कार्यशाला ने हमारे छात्रों के आत्मविश्वास को काफी बढ़ाया है। रवि सर का शैक्षणिक दृष्टिकोण आकर्षक और प्रभावशाली दोनों था। टार्गेट द्वारा हमारे आदिवासी समुदाय के छात्रों में पुस्तकों का मुफ्त वितरण बहुत ही सराहनीय कदम था। हम टार्गेट के प्रयासों की सराहना करते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी इसी प्रकार संस्था से सहयोग मिलता रहेगा, जिससे हमारे छात्रों को लाभ हो।”
हर छात्र की क्षमता का हो विकास
टार्गेट पब्लिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक तुषार चौधरी ने छात्रों को उनकी पृष्ठभूमि से परे सशक्त बनाने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “टार्गेट पब्लिकेशंस हर छात्र की क्षमता को विकसित करने के लिए प्रयासरत है। हम जानते हैं कि शिक्षा परिवर्तन का एक शक्तिशाली उपकरण है और हमें इन छात्रों की सफलता में योगदान देकर गर्व महसूस हो रहा है। इन युवाओं से जुड़ने व उनके मार्गदर्शन हेतु यह अमूल्य मंच प्रदान करने के लिए हम सोमैया ट्रस्ट के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।”