Joindia
क्राइम

क्रूरता की हद्दे पार कर नाबालिग से बलात्कार कर हत्या  

Advertisement

10 साल की सजा काटने के बाद लौटा था आरोपी

Advertisement

कल्याण | नाबालिग लड़की(girl ) का यौन शोषण (rape )कर हत्या करने वाले दरिंदे को कल्याण (kalyan ) महात्मा पुलिस (mahatma fule )ने  गिरफ्तार कर लिया है | 14 दिन से पुलिस इस हत्याकांड(murder ) को ट्रेस कर रही थी। आरोपी का नाम सूरज शंकर सिंह  है। 10 साल पहले इसी कातिल ने 9 साल के बच्चे के साथ क्रूरता की थी | इस अपराध में 10 साल सश्रम कारावास काटने के बाद आरोपी 14 नवंबर को जेल से रिहा हुआ था। 15 दिन बाद ही उसने दोबारा नाबालिग लड़की के साथ ऐसा किया। अपर पुलिस आयुक्त दत्ता शिंदे ने पत्रकार परिषद् में कहा कि चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी ताकि इस तरह के ढुलमुल रवैये वाले आरोपियों के मामले को अदालत में फास्ट ट्रैक किया जा सके और उन्हें अधिकतम सजा मिल सके |
कल्याण रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक बिल्डिंग के पीछे खून से लथपथ आठ साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी मच गई. 1 दिसंबर को सुबह घटना का पता चला तो कल्याण महात्मा पुलिस ने जांच शुरू की। यह बच्ची अपने माता-पिता से भीख मांगकर अपना गुजारा कर रही थी। पता चला कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है। चूंकि लड़की और उसका परिवार फस्र्टा है और आरोपी भी फस्र्टा है, इसलिए उन्होंने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई।पुलिस ने संदिग्ध नाबालिग को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी सचिन गुंजाल, एसीपी उमेश माने पाटिल के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनेमाने की टीम ने जांच शुरू की. असली आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। ठाणे से कर्जत कसारा तक रेलवे स्टेशन व अन्य इलाकों में छापेमारी के 14 दिन बाद पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी भिवंडी के सोनाले इलाके में रह रहा है.पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बच्ची को उस समय उठा लिया गया जब वह थाना क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ सो रही थी. पहले ब्लेड से वार किया, फिर रेप किया। गला रेता जाने से उसकी मौत हुई है। उसे वहीं छोड़कर वह चल बसा था। जेल से छूटने के बाद वह भिवंडी के सोनाले गांव में रहने लगा। आरोपी को सोनाले गांव में 26 नवंबर को एक बकरी के साथ अप्राकृतिक हरकत करते देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने बताया कि लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.इस बीच, पुलिस ने कहा कि उसके अपराध का तरीका नाबालिगों की जासूसी करना और उनका यौन शोषण करना और फिर सबूत नष्ट करने के लिए नाबालिगों की हत्या करना था। उसे आज कल्याण अदालत में पेश किया गया तो अदालत ने उसे 23 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

Advertisement

Related posts

क्राइम कैपिटल बना मुंबई ,दस वर्ष में 112 फीसदी की बढ़ोतरी

Deepak dubey

MURDER: आरपीएफ की लापरवाही यात्रियों पर आई, मानसिक रूप से बीमार जवान को हथियार थमाया, एएसआई सहित तीन यात्रियों ने जान गंवाई 

Deepak dubey

शिंदे ने ही रखा था एंटीलिया के बाहर बम: NIA कोर्ट ने जमानत देने से मना किया, कहा- पैरोल का दुरुपयोग कर चुका है पूर्व पुलिसकर्मी

cradmin

Leave a Comment