Joindia
फिल्मी दुनियामुंबईसिटी

Tanushree Dutta Nana Patekar controversy: “तनुश्री-नाना विवाद में सदावर्ते की एंट्री, तीनों खानों पर निशाना”

gunratna sadawarte on taniushree dutta nana patekar case

जो इंडिया / मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Bollywood actress tanushree dutta

Advertisement
) एक बार फिर नाना पाटेकर (Nana patekar) पर नए आरोप लगाकर सुर्खियों में हैं। अब इस विवाद में मशहूर वकील गुणरत्न सदावर्ते (Famous lawyer Gunaratna Sadavarte) भी कूद पड़े हैं। सदावर्ते ने न सिर्फ नाना पाटेकर को आड़े हाथों लिया, बल्कि बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार — सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान (Salman Khan, Shahrukh Khan and Aamir Khan)  पर भी तीखे सवाल उठाए हैं।

सदावर्ते ने मांग की कि तीनों खानों को इस मुद्दे पर आगे आना चाहिए और महिला उत्पीड़न के मामलों पर चुप्पी नहीं साधनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत जैसी त्रासदी दोबारा न हो, इसके लिए बॉलीवुड को ज़िम्मेदारी से काम करना चाहिए।

वहीं, राज्य में चल रहे हिंदी बनाम मराठी विवाद पर भी सदावर्ते ने खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने सवाल किया था — “अगर मुझे कोई मार दे, तो क्या मैं तुरंत मराठी बोल पाऊंगा?” इस बयान पर आदित्य ठाकरे और मनसे नेता बाला नांदगांवकर की प्रतिक्रिया आई थी, लेकिन अब सदावर्ते ने आदित्य पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें पहले संविधान की कक्षा में बैठना चाहिए।

सदावर्ते का यह बयान — “कोई कलाकार सीनियर नहीं होता, और किसी को बॉस बनकर खुद को सीनियर साबित नहीं करना चाहिए” — नाना पाटेकर पर सीधा कटाक्ष माना जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नाना पाटेकर और अन्य कलाकारों को सीमाओं में रहना चाहिए।

तनुश्री दत्ता ने भी कहा है कि उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी, और जो प्रोजेक्ट उन्होंने साइन किया था, उसे उनसे छीन लिया गया। उन्होंने नाना पाटेकर को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है।

Advertisement

Related posts

MURDER: पुलिस कांस्टेबल की मौत का गहराया रहस्य, मृत्यु से पहले दिए बयानों और प्राथमिक जांच मे विसंगति

Deepak dubey

CRIME: पिता ने बेटी की हत्या कर की आत्महत्या

Deepak dubey

MUMBAI: गणतंत्र दिवस पर मुंबई में हवाई हमले की साजिश,अलर्ट मोड पर पुलिस

Deepak dubey

Leave a Comment