Joindia
कल्याणक्राइममुंबई

TISS छात्रा की संदिग्ध मौत, वाशी में 150 छात्रों के साथ पार्टी में था शामिल, रैगिंग का संदेह, जांच में जुटी पुलिस

101678363

मुंबई: (mumbai) स्थित गोवंडी के देवनार (gowandi devnar) में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (tata institute of social science) अर्थात टीस (TISS) के एक छात्र की संदिग्ध मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक छात्र ( anurag jaiswal) वाशी में लगभग 150 छात्रों के साथ पार्टी में शामिल हुआ था। संदेह जताया जा रही है कि रैगिंग में इसकी मौत हुई है फिलहाल पुलिस जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के लखनऊ (lakhanow) का रहने वाला अनुराग जैसवाल देवनार के टीस में ह्यूमन रिसोर्स प्रोग्राम का पढ़ाई करता था। रविवार सुबह अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। सूत्रों के अनुसार अनुराग वाशी में 150 से अधिक सीनियर और जूनियर छात्रों के साथ एक पार्टी में गया था, जहां उसने शराब भी पी थी। सुबह जब वह अपने कमरे में नहीं उठा, तो उसके साथ के दोस्त ने उसका कमरा खोला, जहां वह अचेत अवस्था मे पड़ा था। उसके दोस्त फिर उसे उठाकर चेंबूर के एक हॉस्पिटल में ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस को होते ही मौके पर पहुंच कर अनुराग के दोस्तों से पूछताछ कर रही है पुलिस को रैगिंग किए जाने का संदेह है।

Advertisement

Related posts

चट्टानों मे तबाह हो गया पूरा गांव, स्कूल मे सोये बच्चों के वजह से हुई जानकारी, लापता लोगो को मृत घोषित करेगी सरकार,जिला अधिकारी ने भेजा प्रस्ताव

Deepak dubey

मुंबादेवी और महालक्ष्मी मंदिर परिसर का होगा विकास, मनपा के फंड से 280 करोड़ रुपये में होगा खर्च, हाजीअली जैसे पुराने तीर्थस्थलों की मुंबई बीएमसी बदलेगी तस्वीर

dinu

Mumbai traffic e-challan: ई-चालान शिकायतों में से 59% शिकायतें खारिज – RTI के तहत सामने आई जानकारी

Deepak dubey

Leave a Comment