Joindia
कल्याणमुंबईसिटीहेल्थ शिक्षा

Police medical checkup became easier: पुलिसवालों की मुश्किलें होंगी आसान, निजी अस्पतालों में भी होगी मेडिकल जांच

Advertisement

मुंबई। मुंबई और कोकण क्षेत्र(Mumbai and Konkan region)के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अब चिकित्सा जांच के लिए केवल सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals)पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस बल के लिए तीन निजी अस्पतालों में मेडिकल जांच की मंजूरी दी है, जिससे पुलिसकर्मियों की मेडिकल जांच की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

Advertisement

गृह विभाग(Home Department) के अनुसार, 40 से 50 वर्ष आयु वर्ग के पुलिस कर्मियों के लिए हर दो साल में और 51 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए हर साल चिकित्सा जांच अनिवार्य है। अब तक यह जांच केवल नागपाड़ा पुलिस अस्पताल, नायगांव उप पुलिस अस्पताल और कुछ सरकारी अस्पतालों में ही होती थी। अस्पतालों की सीमित संख्या के कारण पुलिसकर्मियों को जांच कराने में कठिनाई होती थी।

अब वाशी, अंधेरी (पूर्व) और नासिक में स्थित अपोलो क्लीनिक को भी इस सूची में शामिल कर लिया गया है। इन निजी अस्पतालों में मेडिकल जांच की सुविधा शुरू हो जाने से पुलिसकर्मी इन अस्पतालों में भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकेंगे। साथ ही, गृह विभाग ने इन निजी अस्पतालों में जांच के लिए प्रति पुलिसकर्मी 5,000 रुपए तक की प्रतिपूर्ति की भी मंजूरी दी है।

मुंबई में उपलब्ध पुलिस चिकित्सा केंद्र

मुंबई में पुलिसकर्मियों के लिए नागपाड़ा पुलिस अस्पताल में 114 बेड और नायगांव उप पुलिस अस्पताल में 40 बेड उपलब्ध हैं। इसके अलावा, 12 क्लीनिक विभिन्न पुलिस स्टेशनों में काम कर रहे हैं, जहां पुलिसकर्मी नियमित स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं। इनमें ताड़देव, सांताक्रूज़, कांदिवली, डॉ. डीबी मार्ग, नेहरू नगर, वर्ली, माहिम, अंधेरी, मरोल और दादर पुलिस स्टेशनों के क्लीनिक शामिल हैं।

इस नई सुविधा से पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे और समय की बचत होगी।

Advertisement

Related posts

Hindu Woman Murderd in Pak:  हाथ पैर तोड़कर सिर और छाती भी काट दी गई।

Deepak dubey

‘प्रधान मंत्री गति शक्ति मल्टीमॉडल मेरीटाइम रिजनल समिट २०२२’ का उद्घाटन किया

Deepak dubey

Mumbai Crime: धारावी में पत्नी के सामने ही पति का रेता गला, दो आरोपियों की तलाश

Deepak dubey

Leave a Comment