Joindia
मुंबईशिक्षासिटी

State board school start date : राज्य बोर्ड के स्कूल 15 जून से, CBSE स्कूल 1 अप्रैल से खुलेंगे!

school student

जो इंडिया / मुंबई : महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद  (Maharashtra State Council of Educational Research and Training

Advertisement
) द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार, ( state board school start date) राज्य बोर्ड के स्कूलों में कक्षा पहली से नौवीं तक की अंतिम सत्रीय परीक्षाएं 5 से 25 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। इनका परिणाम 1 मई को घोषित किया जाएगा। पहली कक्षा के प्रवेश 2 मई से शुरू होंगे। इसके बाद गर्मी की छुट्टियां रहेंगी, जिसके चलते 2025-26 का शैक्षणिक वर्ष 15 जून से शुरू होगा।

नई शैक्षणिक नीति का अभी इंतजार!

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत राज्य बोर्ड का शैक्षणिक वर्ष 1 अप्रैल से शुरू करने की योजना है, लेकिन इसके लिए अभी और एक साल इंतजार करना होगा। पहले छात्रों की गर्मी और दिवाली की छुट्टियों का नए सिरे से निर्धारण जरूरी होगा, ताकि शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 220 दिनों की पढ़ाई सुनिश्चित की जा सके।

स्कूलों में 14 जून तक गर्मी की छुट्टियां

शिक्षा विभाग के अनुसार, अभी तक 1 अप्रैल से राज्य बोर्ड के स्कूल खोलने पर कोई सरकारी निर्णय नहीं हुआ है। परीक्षाओं के बाद स्कूलों में 14 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी, और उसके बाद 15 जून से नया सत्र शुरू होगा।

CBSE स्कूल 1 अप्रैल से खुलेंगे

दूसरी ओर, CBSE बोर्ड के स्कूल हमेशा की तरह 1 अप्रैल से शुरू होंगे। हालांकि, राज्य बोर्ड के स्कूलों को 1 अप्रैल से खोलने पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

 

इसे भी पढ़ें-

1) BMC : मनपा अस्पतालों की हालत खराब, कहीं आईसीयू तो कहीं आपदा सेंटर बंद, मरीजों की सुध लेगा कौन?

2) महाराष्ट्र में खेती का संकट! पांच साल में 3.25 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि हुई कम

Advertisement

Related posts

भगवान का घर कहाँ है? पापा को भेजो , दिवाली आई ..’, आत्महत्या करने वाले किसान बेटी ने मुख्यमंत्री को लिखा भावुक पत्र

Deepak dubey

Shefali Jariwala death: ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन: पति पराग त्यागी पहली बार आए सामने, हाथ में था पत्नी का फोटो, चेहरे पर गम का साया

Deepak dubey

फिर मुसीबत में भाई जान: साइकिलिंग करते हुए सलमान ने पत्रकार से बदसलूकी की थी, अदालत ने 5 अप्रैल को पेश होने को कहा

cradmin

Leave a Comment