Joindia
फिल्मी दुनियामुंबई

Anupriya Goenka interview: इंटिमेट कॉर्डिनेटर के बिना संभव नहीं है, सेक्स सीन शूट करना, अभिनेत्री ने बताया अनुभव

anupriya goenka reveals male actor went excited during an intimate scene shoot 1743663998303

जो इंडिया /मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुप्रिया गोएंका  (bollywood actress anupriya goenka) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म सेट पर हुए एक असहज अनुभव को साझा करते हुए ‘इंटिमेट कोऑर्डिनेटर’ की जरूरत पर जोर दिया है। अनुप्रिया ने बताया कि कैसे एक इंटिमेट सीन की शूटिंग के दौरान उनके सह-कलाकार ने मर्यादा पार कर दी।

Advertisement

अनुप्रिया ने कहा, “हम किसिंग सीन की शूटिंग कर रहे थे, और मुझे लगा कि मेरा सह-कलाकार कुछ ज्यादा ही उत्साही हो गया है। एक बार तो उसने मेरी पीठ के निचले हिस्से पर हाथ रख दिया, जबकि वो आसानी से कमर पर भी हाथ रख सकता था। मुझे बहुत असहज महसूस हुआ।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने खुद ही उसका हाथ ऊपर की ओर सरकाया और इशारे में बताया कि यहां (कमर पर) पकड़ो। लेकिन उस वक्त में उससे सीधे पूछने का साहस नहीं कर पाई कि उसने ऐसा क्यों किया।”

इस अनुभव के आधार पर अनुप्रिया ने बताया कि इंटिमेट सीन की शूटिंग के दौरान इंटिमेट कोऑर्डिनेटर की मौजूदगी कितनी जरूरी है। वह कहती हैं, “सेट पर ऐसी स्थिति में महिलाएं अक्सर खुद को असहाय महसूस करती हैं, इसलिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जो हमें सुरक्षित महसूस कराए।”

अनुप्रिया गोएंका ने ‘पद्मावत’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर 2’ जैसे फिल्मों के अलावा ‘सिकरेट गेम्स’, ‘अभय’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ और ‘असुर’ जैसी वेब सीरीज़ में भी काम किया है।

Advertisement

Related posts

Blood Donation: गांधी जयंती पर ब्लड डोनेशन का आयोजन

Deepak dubey

महिला के हाथ पैर काट हत्या कर जलाई शव ,आरोपी ढोंगी मौलवी गिरफ्तार

Deepak dubey

युवा सेना के तरफ से भव्य मशाल रैली का आयोजन

Deepak dubey

Leave a Comment