Joindia
मुंबईशिक्षासिटी

Teacher Recruitment Scam Maharashtra: शिक्षक भर्ती घोटाले में शिंदे गुट की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी करेगी जांच

school appointees who lost their jobs get april salary

जो इंडिया / मुंबई।

Advertisement
राज्य को हिलाकर रख देने वाले शिक्षक भर्ती घोटाले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एंट्री कर ली है। माना जा रहा है कि इस घोटाले की आंच शिंदे गुट के पूर्व मंत्री दीपक केसरकर तक पहुँच सकती है। सूत्रों के अनुसार, शिंदे के कार्यकाल में इस फर्जीवाड़े ने तेजी पकड़ी थी। अब ईडी ने जांच के लिए संबंधित दस्तावेज, बैंक खातों का विवरण और आरोपियों के बयान नागपुर पुलिस से मांगे हैं, जिससे कई बड़े नेताओं और अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं।

घोटाले का खुलासा नागपुर जिले की निजी प्राथमिक स्कूलों में 580 फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति से हुआ है। जांच में सामने आया कि करोड़ों रुपये रिश्वत लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए और मृतक अधिकारी के हस्ताक्षरों का दुरुपयोग कर भर्तियां की गईं।

मुख्य आरोपी निलेश मेश्राम को हिरासत में लिया गया है, जिसकी कथित ऑडियो क्लिप भी सामने आई है। अब इस घोटाले की जांच एसआईटी, ईडी या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग भी तेज हो गई है।

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मांग की है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले, लेकिन निर्दोषों को परेशान न किया जाए।

Advertisement

Related posts

Mumbai Municipal Corporation subsidy: बेस्ट गुड न्यूज, सेवानिवृत कर्मचारियों को मिलेगा बकाया, मनपा ने बेस्ट को दिया 1000 करोड़.

Deepak dubey

shiv sena: महाराष्ट्र में लोकतंत्र…संविधान कोल्हू में पेर कर बारात चली ‘घाना’ – संजय राऊत

Deepak dubey

ठाणे जिले की नदियों को पुनर्जीवित हेतू रोड मेप बनायें ,जिलाधिकारी शिंगारे

Deepak dubey

Leave a Comment