जो इंडिया / मुंबई:
खडसे ने दावा किया कि एक पत्रकार द्वारा यह विषय उजागर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि गिरीश महाजन और उस महिला अधिकारी के बीच कई बार देर रात तक बातचीत हुई है। खडसे ने कहा, “अमित शाह ने खुद गिरीश महाजन से इस विषय पर सवाल किया था और कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) भी दिखाई थी, जिसमें रात 1 बजे के बाद तक 100 से अधिक कॉल्स का उल्लेख है।”
खडसे ने कहा कि वे स्वयं जल्द ही अमित शाह से मुलाकात कर इस विषय पर बात करेंगे। उन्होंने मांग की कि गिरीश महाजन के पिछले 10 वर्षों के कॉल डिटेल्स की जांच की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
गिरीश महाजन का पलटवार
इन आरोपों पर गिरीश महाजन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खडसे के आरोपों को “बिलकुल झूठा और बेबुनियाद” बताया और कहा कि अगर खडसे कोई भी प्रमाण प्रस्तुत करते हैं, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। महाजन ने कहा, “अगर मैं बोलना शुरू कर दूं तो खडसे जनता को मुंह नहीं दिखा पाएंगे।”
राजनीतिक पृष्ठभूमि
एकनाथ खडसे और गिरीश महाजन के बीच राजनीतिक तनातनी कोई नई बात नहीं है। दोनों नेता पहले भाजपा में साथ थे, लेकिन बाद में खडसे ने पार्टी छोड़ दी और अब एनसीपी का हिस्सा हैं। यह ताजा विवाद उनके पुराने राजनीतिक संघर्षों का ही अगला अध्याय माना जा रहा है।