Joindia
राजनीतिकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

MUMBAI : आदित्य ठाकरे पर लगे गंभीर आरोप, दिशा सालियान के परिवार की बढ़ाई गई सुरक्षा, क्या है असल वजह?

मुंबई| स्व. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले का मुद्दा सत्ताधारी पार्टी के विधायकों ने आज विधानसभा में उठाया। भाजपा विधायक अमित साटम ने मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की। उसके बाद सत्तारूढ़ बीजेपी पार्टी के कई विधायकों, महिला विधायकों ने इस मांग को उठाया। आखिरकार उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में बीजेपी विधायक की मांग को स्वीकार कर लिया और घोषणा की कि संबंधित मामले में एसआईटी के माध्यम से जांच की जाएगी। उसके बाद अहम घटनाक्रम सामने आया है। दिशा सालियान के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिशा सालियान की मौत का मुद्दा आज विधानसभा में उठा। उसके बाद दिशा के माता-पिता के मीडिया से मिलने पर रोक लगा दी गई है। दिशा सालियान मौत मामले में आज सत्ता पक्ष ने कई सवाल खड़े किए. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि इन सभी मामलों की जांच एसआईटी के माध्यम से की जाएगी। देवेंद्र फडणवीस की घोषणा के बाद दिशा सालियान के नायगांव स्थित घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिशा के घर के बाहर स्थानीय थाने के दो से तीन पुलिसकर्मी तैनात हैं।दिशा के माता-पिता मीडिया के सामने न आए इसका ख्याल रखा जा रहा है। दिशा के माता-पिता को भी हिदायत दी गई है कि वे मीडिया को कोई रिएक्शन न दें।

Related posts

भारत के 500+ शहरों में 10 मिलियन डिलीवरीज़ का पड़ाव पेपरफ्राई ने किया पार, 24 घंटे है फर्नीचर डिलीवरी सेवा

dinu

शादी के लिए दिए पैसे वापस मांगे जाने पर हत्या कर शव जंगल में फेंके

Deepak dubey

Traders forced to throw onion in APMC, wet onion coming:एपीएमसी में प्याज फेंकने पर मजबूर व्यापारी, आ रहा भीगा प्याज 

Deepak dubey

Leave a Comment