Joindia
मुंबईराजनीति

सत्ताधारियों ने बदला पैंतरा पुलिस वाहनों से प्रत्याशियों तक पहुंचा रहे पैसा शरद पवार का गंभीर आरोप

Sharad Pawar

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव(assembly elections in maharashtra)को लेकर आचार संहिता लागू होने के बावजूद राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी तादाद में पैसे, मदिरा, ड्रग्स, सोना-चांदी जब्त किए गए हैं। ऐसे में अब नाका बंदी के दौरान यंत्रणाओं से बचने के लिए सत्ताधारियों की ओर से पैसों की लेन-देन के लिए पुलिस वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस वाहनों से प्रत्याशियों तक पैसे पहुंचाए जा रहे हैं। इस तरह का गंभीर आरोप राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने लगाया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ही उन्हें दी है।
पुणे के गोविंद बाग निवास स्थान पर शरद पवार की मौजूदगी में दिलाली मनाई गई। इस दौरान उमड़ी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं समेत तमाम नागरिकों की भीड़ ने उन्हें दिवाली की बधाई दी। इसके बाद शरद पवार ने मीडिया से बातचीत में सत्ताधारियों की अनैतिक कृत्य की ओर ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि घाती सरकार ने हेलीकॉप्टर से एबी फॉर्म भेजा है। इसके साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि अब सत्ताधारी दल और उनके मित्र दल के प्रत्याशियों तक पैसे पुलिस वाहनों से पहुंचाए जा रहे हैं। इस बात को सार्वजनिक तौर पर कहने वाला था, लेकिन यह जानकारी देनेवाले अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की अपील की थी।

Advertisement

फड़णवीस को कमांडो सुरक्षा है बहुत ही गंभीर

केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की सुरक्षा में फोर्स वन के १२ जवानों को तैनात किया गया है। इस पर बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि राज्य के गृह मंत्री होने के नाते फड़णवीस को पहले से ही सुरक्षा प्राप्त है। शरद पवार ने कहा कि अगर राज्य को केंद्र सरकार की सुरक्षा अधिक दी जाएगी तो यह राज्य के लिए गंभीर मामला है।

Advertisement

Related posts

Ghatkopar hoarding collapse: घाटकोपर होर्डिंग त्रासदी: जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, सरकार को दिए कड़े सुधारात्मक सुझाव

Deepak dubey

OMG: इतनी शादियां, जानिए कितना बिकेगा सोना

dinu

MPSC: एमपीएससी 2020 के परीक्षा में चयन के बावजूद, विद्यार्थियों को 14 महीने से नियुक्ति  का इंतजार 

Deepak dubey

Leave a Comment