जो इंडिया / नवी मुंबई
नायगांव पूर्व स्थित प्रेमनाथ इंग्लिश हाईस्कूल का वार्षिक उत्सव (Annual function of Premnath English High School, Naigaon East) संपन्न हुआ। इस अवसर पर फन फेयर के आयोजन के साथ साथ छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural programme) प्रस्तुत किया गया। संस्था के अध्यक्ष सतेंदु पाठक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र मोबाइल से प्रेम न करके किताबों से प्रेम करें। जिससे वे अपने सपनों के साथ साथ अपने माता पिता के उम्मीदों को पूरा कर सकें। वे ऐसा कोई काम न करें जिससे उनके माता पिता को किसी के सामने शर्मिंदा होना पड़े।
प्रिंसिपल अनिता गुप्ता ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए धैर्य, कड़ी मेहनत और अनुशासन पहली शर्त है।
समारोह में विनय पाठक, राम पांडे, रामसरन मौर्य सहित भारी संख्या में छात्र और अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दर्शन सकपाल ने किय।