Joindia
मुंबईराजनीति

महाराष्ट्र में मतगणना को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट, जनसभा और लाउडस्पीकर पर रोक

nagpur police bandobast for ganesh 201809136245

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव(assembly elections in maharashtra)के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। चुनाव नतीजे 23 नवंबर, शनिवार को घोषित किए जाएंगे। मतगणना से पहले मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर आशंका जताई गई है कि कुछ उपद्रवी तत्व मतगणना के दिन शांति भंग करने की कोशिश कर सकते हैं।

Advertisement

मुंबई पुलिस के आदेश के तहत 22 नवंबर की रात 12 बजे से 6 दिसंबर तक महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, 1951 की धारा 37(3) के अंतर्गत विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं। पांच या अधिक लोगों का एक जगह पर जमावड़ा नहीं हो सकता। जुलूस, लाउडस्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्र, पटाखों और बैंड का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी प्रकार की सार्वजनिक रैली, प्रदर्शन या जनसभा की अनुमति नहीं दी जाएगी।जब कि कई छूट दी गई हैंजिसमे विवाह समारोह और उससे जुड़े कार्यक्रम। सिनेमा हॉल, थिएटर और सार्वजनिक मनोरंजन के स्थानों में होने वाले आयोजन। स्कूल-कॉलेज में शैक्षणिक कार्यक्रम। सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यों से संबंधित बैठकें। स्थानीय पुलिस से पूर्व स्वीकृति प्राप्त समारोह।

 

इनपुट पर पुलिस का अलर्ट

खुफिया इनपुट के अनुसार कुछ असामाजिक तत्व मतगणना के दिन सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने या शांति भंग करने की कोशिश कर सकते हैं। यह कदम मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

आदेश के उल्लंघन पर जुर्माना, दंड या कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।मतगणना से पहले और बाद के दिनों में शांति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

Advertisement

Related posts

Launch of free ambulance service: विधायक गणेश नाईक ने किया मुफ़्त एम्बुलेंस सेवा का लोकार्पण, नागरिकों को हर संभव करेंगे मदद – योगेश चव्हाण

Deepak dubey

दशहरा सम्मेलन: महाराष्ट्र की अस्मिता का गौरव, शिवसेना का दशहरा सम्मेलन, शनिवार को उद्धव ठाकरे शिवतीर्थ पर फूकेंगे विधानसभा का बिगुल

Deepak dubey

Government committee on train safety: मुंबई लोकल हादसों पर गंभीर हुई सरकार: सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव पर विचार, 12 सदस्यीय समिति गठित

Deepak dubey

Leave a Comment