Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियामुंबई

लूडो खेल मे दोस्त का किया गेम, हत्या के बाद खुद लगाई फांसी

tn 1690982271

मुंबई। साकीनाका मे लूडो गेम(Ludo game)को लेकर हुए झगड़े के बाद 27 वर्षीय युवक ने अपने साथी दार की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली | इसकी जानकारी होने पर साकीनाका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है| सूत्रों की माने तो यह विवाद लूडो गेम खेलते समय हुई है |

Advertisement

प्राप्त जानकारी अनुसार 27 वर्षीय सद्दाम हुसैन रफीक आलम ने 19 वर्षीय मोहम्मद अयाज शेख की हत्या कर खुद फांसी लगा ली है | बताया जा रहा है कि सद्दाम मानसिक रूप से बीमार था और इसलिए उसने यह कदम उठाया| सद्दाम एक औद्योगिक इकाई में काम करता था और पांच से छह महीने से ज्यादा समय तक कुर्ला के काजुपाड़ा इलाके में एक घर में रहता था| दोनों मजदूरी करते थे और कपड़े बनाने का काम करते थे | रात में जब अय्याज घर गया, तो दोनों ने लूडो खेल रहे थे तभी दोनों में किसी बाद को लेकर लड़ाई हो गई| इसके बाद गुस्से में सद्दाम ने अय्याज की गर्दन पर कई बार चाकू मारा| इस घटना को इंजाम देने के बाद अय्याज ने खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली| उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजवाड़ी भेज दिया गया है पड़ोस के लोगों ने बतया है कि वे दोनों एक-दूसरे को बेहद अच्छी तरह जानते थे और छह महीने से ज्यादा समय तक अपार्टमेंट में रहे थे आज सुबह 10 बजे दोनों जब काम पर नहीं गए फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे इसके बाद जब घर पर आया तो दरवाजा अंदर से बंद पाया |जब बालकनी से अंदर देखा तो उन्हें लटकता हुआ शव मिला |यह नजारा देखने के बाद डर गया फिर तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी| इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और घटना स्थल से दो शव मिले| घर के अंदर दोनों के बीच क्या हुआ हमें जानकारी नहीं मिली है|पड़ोसियों ने दावा किया है कि इस दौरान हमने कोई चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी हम सिर्फ इतना बता सकते है कि सद्दाम मानसिक रूप से अस्थिर था और यह घटना होने से पहले उसने इलाके में किसी पर ब्लेड से हमला कर उसे जख्मी किया था|

Advertisement

Related posts

Toilet में जाकर बन जाते थे टॉपर, पकड़ी गई चोरी

vinu

SUICIDE: पत्नी को ‘मोटी’ कहने पर कर ली आत्महत्या पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज की शिकायत

Deepak dubey

Shefali Jariwala death reason: “अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत की गुत्थी सुलझी: पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, अँटी-एजिंग इंजेक्शन और उपवास बना वजह!”

Deepak dubey

Leave a Comment