Joindia
कल्याणमुंबईसिटी

Water is being wasted!: पानी की बूंद-बूंद को तरस रही जनता, लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद!, डोंबिवली में भूमिगत जल पाइपों में बड़ा रिसाव, नागरिकों में आक्रोश

water crisis 2

जो इंडिया / मुंबई

डोंबिवली (Dombivali) में पानी की किल्लत के बीच भूमिगत पाइपों (Underground Pipes) में बड़े पैमाने पर रिसाव हो रहा है, जिससे हर दिन लाखों लीटर फिल्टर पानी बर्बाद हो रहा है। कल्याण-डोंबिवली (Kalyan-Dombivli) के कई वार्डों में जहां दो दिन में एक बार पानी मिल रहा है, वहीं डोंबिवली के सावरकर रोड (Savarkar Road) और नेहरू रोड (Nehru Road) पर पाइपलाइन लीक होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

नुकसान और परेशानी

सड़क पर बह रहा पानी: सावरकर रोड और नेहरू रोड पर लगातार पानी बहने से सड़कों पर जलभराव हो रहा है।

यातायात बाधित: सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं।

शॉर्ट सर्किट का खतरा: रिसाव का पानी बिजली के खंभों के संपर्क में आकर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है।

स्वास्थ्य समस्याएं: रुके हुए पानी से बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ गई है।

प्रशासन की लापरवाही

स्थानीय निवासियों के अनुसार, नगर निगम (केडीएमसी) को कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया। ठाकुर्ली फ्लाईओवर के पास लंबे समय से पानी का रिसाव हो रहा है, जिसे बार-बार मरम्मत के बावजूद रोका नहीं जा सका।

जनता में आक्रोश

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के शाखा प्रमुख सचिन जोशी ने कहा कि पानी के रिसाव से दुर्घटनाएं, ट्रैफिक जाम और स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

क्या करेगा प्रशासन?

अब देखना यह होगा कि नगर निगम इस समस्या को जल्द हल कर पाता है या फिर नागरिकों को ऐसे ही परेशान होना पड़ेगा।

 

Advertisement

Related posts

Malaika Arora in love : मलायका अरोड़ा को फिर हुआ प्यार, नए टैटू से दिखाया जीवन साथी की झलक?

Deepak dubey

Turbhe to kharghar tunnel: तुर्भे- तलोजा एमआईडीसी की दूरी होगी कम, 6 किमी लंबे सुरंग का काम होगा शुरू, 10 मिनट में पहुंचना होगा आसान 

Deepak dubey

लालबाग के राजा की पहली झलक ; देखने मिलेगा नितिन देसाई का आखिरी ‘शिवराज्याभिषेक’ लुक

Deepak dubey

Leave a Comment