जो इंडिया / मुंबई : महाराष्ट्र में ठेकेदारों और सरकार (Contractors and Government in Maharashtra) के बीच बकाया भुगतान को लेकर टकराव और गहराता जा रहा है। हजारों करोड़ रुपये के भुगतान में हो रही देरी से नाराज ठेकेदारों ने अब सरकार को अंतिम चेतावनी दी है। अगर 31 मई तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो 3 जून से पूरे राज्य में ठेकेदार सड़कों पर उतरेंगे।
महाराष्ट्र राज्य ठेकेदार महासंघ (Maharashtra State Contractors Federation) और अभियंता संगठन (Engineer Organization) ने कहा है कि वे सिर्फ प्रतीक्षा नहीं करेंगे, अब आर-पार की लड़ाई होगी। संगठन ने आरोप लगाया है कि महायुति सरकार लगातार बहानेबाज़ी कर रही है और विकास कार्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
नई रणनीति की घोषणा:
28 मई को सभी जिलों में ठेकेदारों की आपात बैठक
31 मई तक सरकार को अंतिम समयसीमा
3 जून से आंदोलन का पहला चरण: धरना प्रदर्शन, रैलियां
इसके बाद न्यायालय में याचिका दाखिल करने की तैयारी
इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी सरकार को घेरा है, और आने वाले दिनों में यह विवाद राजनीतिक तूल भी पकड़ सकता है।