मुंबई। देश की आर्थिक मुंबई(Mumbai is the country’s economic) में रह रहे पूर्वांचल(Purvanchal)के लोगों की शीर्ष संस्था अपना पूर्वांचल महासंघ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) को समर्थन देने की घोषणा की है। महासंघ के अध्यक्ष एड अशोक दुबे, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने इस महायुति को समर्थन देने के साथ ही कई प्रत्यशियों को समर्थन पत्र भी सौंपा है। महासंघ की तरफ से दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार संजय निरुपम, बांद्रा पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार आशीष शेलार, बोरीवली से भाजपा उम्मीदवार संजय उपाध्याय, गोरेगांव में विद्या ठाकुर, कालीना में अमरजीत सिंह, मुम्बादेवी में शायना एन सी मालाड पशिचम में विनोद शेलार, अंधेरी पूर्व में मुरजी पटेल, चारकोप में योगेश सागर, वर्सोवा में भारती लवेकर, कांदिवली पूर्व में अतुल भातखलकर, मीरा भाईंदर में नरेंद्र मेहता और नालासोपारा से भाजपा उम्मीदवार एड स्नेहा दुबे को समर्थन पत्र सौंपा गया है। महासंघ के अध्यक्ष अशोक दुबे ने संस्था से जुड़े लोगों से राय मशविरा करने के बाद यह निर्णय लिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि महाराष्ट्र में फिर से महायुति की सरकार बनेगी और इस भव्य जीत में अपना पूर्वांचल महासंघ का पूर्ण सहयोग होगा l
अपना पूर्वांचल महासंघ ने दिया महायुति को समर्थन
Advertisement
Advertisement
Advertisement