Joindia
मुंबईसिटी

Operation Sindoor : दो चुटकी सिंदूर पर राजनीति: पाकिस्तान पर ढीले हाथ, शहीदों के नाम पर सियासी सौदा?

6843c15169039 one month of operation sindoor 073419825 16x9 1

जो इंडिया / नई दिल्ली: पहलगाम (Pahalgam) में हुए भीषण आतंकी हमले के दो महीने बाद भी हमलावर खुले घूम रहे हैं। जिन महिलाओं का सिंदूर उस हमले में मिटा, उनके आँसुओं पर भाजपा ने राजनीति का सिंदूर लगा लिया। नामकरण को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (‘Operation Sindoor’

Advertisement
) का नाम देकर सरकार ने भले ही जनता को भावनाओं में भिगोने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान को सबक सिखाने का दावा अब सवालों के घेरे में है।

सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के बाद न तो पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कोई निर्णायक हमला हुआ और न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को निर्णायक समर्थन मिल पाया। पाकिस्तान को IMF से राहत पैकेज, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रभाव और अमेरिका से दोस्ताना इशारे मिलते देख कई रक्षा विशेषज्ञों ने भाजपा पर “कठोर कार्यवाही के बजाय केवल फिल्मी संवाद बोलने” का आरोप लगाया।

“मेरे नसों में खून नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है” जैसे डायलॉग देने से काम नहीं चलेगा, यहां इंदिरा गांधी जैसा साहस चाहिए,” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता में कहा। उन्होंने यह भी कहा कि “मोदी सरकार का विदेश नीति का पूरा ढांचा ढह चुका है, चीन-पाक एक साथ खड़े हैं और भारत अकेला रह गया।”

पूर्व सैन्य अधिकारियों का कहना है कि अगर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले होते तो हमारे पायलटों की जान नहीं जाती। इधर, गुप्तचर एजेंसियों के गलत इनपुट के कारण सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।

शहीदों के परिजन भी अब सवाल करने लगे हैं — “दो महीने में क्या सिर्फ नामकरण का तमाशा ही होगा? हत्यारों को सजा कब?”

सरकार की ओर से आधिकारिक बयान में बस इतना कहा गया कि “आतंक के खिलाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है, कार्रवाई जारी है।”

लेकिन विपक्ष का कहना है कि पाकिस्तान को लेकर सरकार के रुख में ढिलाई है और वह अमेरिका और IMF के दबाव में सख्त कदम नहीं उठा पा रही।

अब देखना यह होगा कि भाजपा “पाक अधिकृत कश्मीर लेने” का जो दावा बार-बार दोहराती रही है, उसे निभाने के लिए कोई साहसिक कदम उठाती है या सिर्फ दो चुटकी सिंदूर की कीमत गिनवाती रहेगी।

“दो चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो, भाजपा?” – यह सवाल अब पूरे देश में गूंज रहा है।

इसे भी पढ़ें –

Uddhav Thackeray against Adani : “अदानी के लिए नहीं, मिल मजदूरों के लिए धारावी में चाहिए घर!” उद्धव ठाकरे का एलान, कहा- सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे

BMC : मुंबई के सरकारी अस्पतालों में एमआरआई-सीटी मशीनों की भारी कमी, विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को लगाई फटकार, तत्काल कार्रवाई के आदेश

Advertisement

Related posts

BMC negligence in Mumbai: ब्रिच कैंडी में मनपा की लापरवाही ने बढ़ाया मानसून का खतरा: पार्किंग प्रोजेक्ट का गड्ढा बना बीमारियों का स्रोत

Deepak dubey

महाराष्ट्र में जारी है सेंट्रल एजेंसीज का एक्शन: आदित्य ठाकरे के करीबी शिवसेना नेता राहुल कनाल के पुणे और मुंबई के ठिकानों पर IT का छापा, पर्यटन मंत्री ने कहा-महाराष्ट्र झुकेगा नहीं

cradmin

उंगलियों पर सुविधा: अर्बन सेक्टर-सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर मैपिंग में मुंबई ने मारी बाजी

dinu

Leave a Comment