Joindia
मुंबईसिटी

New FRules for Bakeries and Restaurants: बेकरी और रेस्टोरेंट्स के लिए नया ईंधन नियम: 9 जुलाई से लकड़ी-कोयले पर रोक, तैयारी अधूरी?

wood fired pizza 500x500 1

जो इंडिया / मुंबई।

Advertisement
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने 9 जुलाई से मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में बेकरी, रेस्टोरेंट और भट्टियों में लकड़ी और कोयला जलाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। इस कदम का उद्देश्य तेजी से बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर लगाम लगाना है। लेकिन सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस बदलाव को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू कर पाएगा?

उच्च न्यायालय ने डेढ़ साल पहले वायु प्रदूषण पर चिंता जताई थी और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की अपेक्षा की थी। अब एमपीसीबी के आदेशों के बावजूद, धरातल पर उसकी तैयारी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। आदेश के अनुसार, 9 जुलाई के बाद बेकरी, रेस्टोरेंट और ईंट भट्टियों को नए लाइसेंस केवल सीएनजी, गैस या हरित ईंधन के उपयोग की शर्त पर दिए जाएंगे।

सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं को आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, क्या इनके पास पर्याप्त संसाधन और निगरानी क्षमता है, यह अब भी संशय में है। एमपीसीबी ने निर्माण स्थलों पर इंटरनेट आधारित प्रदूषण सेंसर लगाने का निर्देश भी दिया है, लेकिन इन तकनीकी उपायों की वास्तविक प्रभावशीलता को लेकर भी संदेह बना हुआ है।

प्रश्न अब यह है कि क्या प्रशासन सिर्फ कागजी औपचारिकताओं में उलझा है, या वाकई में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने को तैयार है? इसका जवाब आने वाले महीनों में देखने को मिलेगा।

Advertisement

Related posts

Jaydeep Apte मालवण मूर्ति ढहने के मामले में मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार

Deepak dubey

मुंबादेवी और महालक्ष्मी मंदिर परिसर का होगा विकास, मनपा के फंड से 280 करोड़ रुपये में होगा खर्च, हाजीअली जैसे पुराने तीर्थस्थलों की मुंबई बीएमसी बदलेगी तस्वीर

dinu

जेएनपीए बंदरगाह पर सड़ रहा प्याज; 200 कंटेनरों में रखा 4 हजार टन सड़ने लगा

Deepak dubey

Leave a Comment