Joindia
मुंबईराजनीतिसिटी

Kunal Kamra: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने वॉट्सऐप पर भेजा समन, एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग बना विवाद

eknath shinde reacts to kunal kamras gaddar jibe says freedom of speech there but with limit

जो इंडिया /मुंबई: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Famous stand-up comedian Kunal Kamra) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Deputy Chief Minister Eknath Shinde) पर बनाए गए एक पैरोडी सॉन्ग को लेकर मुंबई पुलिस ने उन्हें समन जारी किया है। कामरा को मंगलवार सुबह 11 बजे खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

Advertisement

कुणाल कामरा का वीडियो लिंक -:

पुलिस के अनुसार, कामरा वर्तमान में मुंबई में नहीं हैं, जिसके कारण वह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो सके। इसके बावजूद, पुलिस ने नोटिस की एक फिजिकल कॉपी उनके मुंबई स्थित निवास पर पहुंचाकर उनके परिजनों को दी। इसके साथ ही, उन्हें वॉट्सऐप के माध्यम से भी समन की जानकारी दी गई है।

दरअसल, कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे पर तीखा व्यंग्य करते हुए उन्हें 'गद्दार' और 'दलबदलू' बताया। इस पैरोडी में शिवसेना और एनसीपी के विभाजन पर भी तंज कसे गए थे।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद 22 मार्च की रात शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की। मामले को लेकर मुंबई पुलिस जांच कर रही है। कामरा की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

 

इसे भी पढ़ें-

1) –Kalyug : पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते में दाग लगती पत्नियां!

2)-Mumbai traffic fine 2025: मुंबई में 13 महीनों में 65 लाख वाहन चालकों ने किए यातायात नियमों का उल्लंघन

 

Advertisement

Related posts

Railway Ticket Booking Scam: रेलवे टिकट प्रणाली में भारी खामियां: प्रोसेसिंग फीस के नाम पर यात्रियों से वसूली, वेटिंग टिकट की सीमा के बावजूद जारी बुकिंग से बढ़ी परेशानी

Deepak dubey

मुंबई से हो रहा जम्मू कश्मीर के आतंकियों को फंडिंग

Deepak dubey

CIDCO : नैना क्षेत्र में मेट्रो चलाने की तैयारी, सिडको ने योजना पर शुरू किया काम, पनवेल ओर उलवे के नागरिकों को होगा मेट्रो का लाभ

Deepak dubey

Leave a Comment