जो इंडिया /मुंबई: मार्च के महीने में ही मुंबई में बढ़ती गर्मी के बीच एसी लोकल ट्रेनें यात्रियों के लिए राहत का साधन बनती हैं, लेकिन पश्चिम रेलवे (western railwa
रेलवे प्रशासन (Railway Administration) के अनुसार, इन ट्रेनों को रखरखाव (Maintenance) के कारण रद्द किया गया है। आज यानी शुक्रवार को भी 17 एसी लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी।
प्लेटफॉर्म पर अंतिम समय में हुई घोषणा से यात्री हैरान रह गए जब उन्हें बताया गया कि आने वाली ट्रेन एसी नहीं बल्कि साधारण लोकल होगी। इससे नाराज यात्रियों ने विरोध जताया और टिकट के पैसे वापस करने की मांग की, लेकिन रेलवे ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और फर्स्ट क्लास में सफर करने की सलाह दी।
यात्रियों की प्रतिक्रियाएं:
विरार से अंधेरी की यात्रा कर रहे ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने 95 रुपये का एसी टिकट लिया था, लेकिन ट्रेन साधारण निकली। पैसे वापस मांगने पर सुपरवाइजर ने फर्स्ट क्लास में यात्रा करने की सलाह दी।
चर्चगेट में निजी कंपनी में कार्यरत अभिनव सिंह ने बताया कि वह रोज बोरीवली से 8:46 की एसी लोकल पकड़ते हैं, लेकिन गुरुवार को साधारण ट्रेन आई और उन्हें गर्मी में सफर करना पड़ा।
यात्री अविनाश यादव ने सवाल किया, “जब गलती रेलवे की है तो नुकसान आम यात्रियों को क्यों भुगतना पड़ रहा है? क्या रेलवे अब पासधारकों की वैधता एक दिन के लिए बढ़ाएगा?”
पश्चिम रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एसी लोकल ट्रेनों की नियमित रखरखाव प्रक्रिया के चलते कुछ लोकल ट्रेनें – विशेष रूप से विरार, भायंदर और बोरीवली से चलने वाली – रद्द की गई हैं।
जोइंडिया की महतवर्ण और खबरें पढ़े..
Kalyug : पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते में दाग लगती पत्नियां!