Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

PUNE:मोबाइल चलाने से मना करने पर मां की हत्या, सुसाइड दिखाने के लिए नस काटकर पंखे से लटकाया

Murder title

लोनी कालभोर पुलिस ने उरली कंचन इलाके में तस्लीम शेख (37) की हत्या के आरोप में 18 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के मुताबिक पढ़ाई करते वक्त आरोपी बेटा मोबाइल चला रहा था, उसकी इस हरकत से उसकी मां नाराज हो गई। मां का यूं नाराज होना बेटे को नागवार गुजरा और उसने अपनी मां को दीवार में धक्का देकर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।तस्लीम शेख अपने पति और अपने बेटे के साथ उरली कंचन इलाके में रहती थी। शुरुआत में पुलिस को सूचना दी गई कि तस्लीम ने आत्महत्या की है, लेकिन जब शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो बता चला की उसकी हत्या हुई है।जब पुलिस ने घर के लोगों से पूछताछ की तो बेटे ने पूरी कहानी बता दी। आरोपी बेटा 12वीं का छात्र है, पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि पढ़ाई के दौरान फोन का इस्तेमाल करने की वजह से उसकी मां ने उसकी पिटाई कर दी क्योंकि वह पढ़ नहीं रहा था। इसके बाद उसे गुस्सा आ गया और उसने अपनी मां को पहले दीवार में धक्का दिया और इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.l।

Advertisement
Advertisement

Related posts

karnatak politics: पैसे का इस्तेमाल कर सरकार बनाने वालो को अलग रख दें- sharad pawar

Deepak dubey

बेलापुर में भाजपा जिला अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन  कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और नागरिकों की बड़ी उपस्थिति

Deepak dubey

नवी मुंबई मनपा का चार्जिंग स्टेशन खा रहा धूल, दो वर्षों मे सिर्फ 12 गाड़िया हुई चार्ज

Deepak dubey

Leave a Comment