मुंबई। डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले २४ लाखों छात्रों का भविष्य को भाजपा ने अंधेरे में डाल दिया है। नीट परीक्षा लीक ने छात्रों को निराश कर दिया है। देश में सभी मुद्दों पर मन की बात करनेवाले प्रधानमंत्री मोदी नीट पेपर लीक मामले में चुप क्यों हैं। इस तरह का सवाल करते हुए मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद वर्षा गायकवाड़ ने मांग किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफा दें और नीट परीक्षा को रद्द करें।
नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी मामले पर भाजपा सरकार की छात्र विरोधी भूमिका का तीव्र निषेध करते हुए मुंबई कांग्रेस ने कल सांसद वर्षा गायकवाड़ के नेतृत्व में आजाद मैदान में आंदोलन किया। इस आंदोलन में पूर्व मंत्री असलम शेख, विधायक अमीन पटेल, सचिन सावंत, प्राणिल नायर, संदीप शुक्ला, तुषार गायकवाड, सुरेशचंद्र राजहंस, युवराज मोहिते, अजंटा यादव, कचरू यादव, अखिलेश यादव, प्रद्युम्न यादव समेत सैंकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थि थे।
भाजपा के कार्यकाल में हुए हैं १०० पेपर लीक की घटनाएं
इस दौरान वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि नीट परीक्षा में घोटाला होना गंभीर विषय है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में करीब १०० पेपर लीक की घटना घटी है। लेकिन सरकार के पास गंभीरता से नहीं ले रही है। `ना खाऊंगा ना खाने दुंगा’ कहनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाक के नीचे इतना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ, फिर भी मोदी चुप वैâसे हैं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल `परीक्षा पर चर्चा’ करते हैं। छात्रों को मागदर्शित करते हैं। लेकिन पेपर लीक के कारण छात्रों का नुकसान होता हुआ क्या उन्हें नहीं दिखाई दे रहा है। इस तरह का सवाल भी उन्होंने किया।