Joindia
मुंबईशिक्षासिटी

Mission 12th: आज से परीक्षा शुरू, 15 लाख छात्र होंगे शामिल

exam 1

मुंबई। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की 12वीं बोर्ड (Maharashtra State Board 12th Board) परीक्षा आज से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में 15,05,037 छात्र शामिल होंगे, जिनमें 8,10,348 लड़के, 6,94,652 लड़कियां और 37 ट्रांसजेंडर छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा 3,373 मुख्य केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सुबह 11 बजे और दोपहर 3 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Advertisement

रिजल्ट जल्द जारी करने की योजना

स्टेट बोर्ड अध्यक्ष शरद गोसावी (State Board President Sharad Gosavi) ने बताया कि इस साल परीक्षा 10 दिन पहले शुरू हो रही है, जिससे परिणाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे। संभावना है कि 12वीं और 10वीं के रिजल्ट 15 मई तक जारी होंगे।

इस साल परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की शाखा-वार संख्या इस प्रकार है:
✔ विज्ञान शाखा: 7,68,967 छात्र
✔ कला शाखा: 3,80,410 छात्र
✔ वाणिज्य शाखा: 3,19,439 छात्र
✔ न्यूनतम कौशल आधारित पाठ्यक्रम: 31,735 छात्र
✔ टेक्निकल साइंस: 4,486 छात्र

नकल रोकने के लिए सख्त निगरानी

परीक्षा में संभावित गड़बड़ियों को रोकने के लिए 271 फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की गई है।

✅ पिछले 5 वर्षों में 818 परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी पाई गई है, जिनमें से पुणे (125), नागपुर (104), मुंबई (57), और अन्य शहरों के केंद्र शामिल हैं।
✅ सीसीटीवी निगरानी और वीडियोग्राफी के जरिए परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी।
✅ अगर नकल पकड़ी गई, तो छात्र, केंद्र संचालक और पर्यवेक्षक पर गैर-जमानती अपराध दर्ज होगा।

परीक्षा केंद्रों पर विशेष नियम लागू

परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगी।

परीक्षा के दौरान 500 मीटर के दायरे में ज़ेरॉक्स सेंटर बंद रहेंगे।

छात्र परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले स्ट्रिप सर्च से गुजरेंगे।

महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला कर्मचारी करेंगी।

एक परीक्षा हॉल में 25 छात्रों की बैठक व्यवस्था होगी।

दो विषयों की परीक्षा होगी ऑनलाइन

स्टेट बोर्ड ने बताया कि सूचना तकनीकी और सामान्य ज्ञान विषयों की परीक्षाएं ऑनलाइन पद्धति से होंगी।

सूचना तकनीकी परीक्षा: 2,12,213 छात्र

सामान्य ज्ञान परीक्षा: 1,707 छात्र

इन परीक्षाओं के लिए कनिष्ठ महाविद्यालयों को पहले से जानकारी दे दी गई है।

Advertisement

Related posts

Sex Scandal: मुंबई सैंट्रल रेलवे गेस्ट हाउस में हैरान कर देने वाला सेक्स स्कैंडल वीआईपी रेलवे गेस्ट हाउस में कॉन्ट्रैक्टर की शर्मनाक हरकत

Deepak dubey

रमाकांत गुप्ता फिल्म सेंसर बोर्ड सदस्य नियुक्त।

vinu

अगले 7 से 8 वर्षों में मुंबई का आधा तटीय इलाका अरब सागर में समा जाएगा।

vinu

Leave a Comment